समझौता एक्‍सप्रेस ब्‍लास्‍ट केस में आज आ सकता है फैसला, 68 लोगों की हुई थी मौत
topStories1hindi505396

समझौता एक्‍सप्रेस ब्‍लास्‍ट केस में आज आ सकता है फैसला, 68 लोगों की हुई थी मौत

भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था. 26 जुलाई 2010 को मामला NIA को सौंपा गया था.

समझौता एक्‍सप्रेस ब्‍लास्‍ट केस में आज आ सकता है फैसला, 68 लोगों की हुई थी मौत

चंडीगढ़: पानीपत के बहुचर्चित समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में पंचकुला की स्पेशल एनआईए कोर्ट आज (11 मार्च) फैसला सुना सकती है. इस केस में बहस होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले में 8 आरोपियों में से 1 की हत्या हो गई थी. 3 को पीओ घोषित कर दिया था. 11 मार्च को एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट मामले के चार आरोपीयोंं स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी को लेकर बड़ा फैसला सुना सकती है.


लाइव टीवी

Trending news