दिल्ली : हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा बने हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1456228

दिल्ली : हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा बने हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष

पति-पत्नी पर व्यंग्य को लेकर सुरेंद्र शर्मा की 'चार लाइना' काफी मशहूर रही हैं. उन्हें हास्य रचनाओं के लिए 'पद्म श्री' पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी है. पिछले दिनों विष्णु खरे के निधन के बाद उपाध्यक्ष का पद खाली था. 

दिल्ली सरकार ने इस साल 22 जून में हिंदी अकादमी की नई कार्यकारिणी का गठन किया था, जिसमें वरिष्ठ कवि, पत्रकार और आलोचक विष्णु खरे को उपाध्यक्ष बनाया गया था. साथ ही 13 साहित्याकार और पत्रकारों को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया था. लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के चलते विष्णु खरे का 19 सितंबर को दिल्ली में निधन हो गया था. 

पति-पत्नी पर व्यंग्य को लेकर सुरेंद्र शर्मा की 'चार लाइना' काफी मशहूर रही हैं. उन्हें हास्य रचनाओं के लिए 'पद्म श्री' पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Trending news