VIDEO: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, घर के बाहर खड़ी महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली चेन
Advertisement
trendingNow1576465

VIDEO: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, घर के बाहर खड़ी महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली चेन

यह घटना शनिवार 21 सितम्बर की दोपहर को उस वक्त हुई जब 62 साल की कुलबीर रायपाल अपने घर के बाहर कुछ सामान खरीद रही थी, तभी बाइक सवार दो स्नैचर आये

 VIDEO: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, घर के बाहर खड़ी महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली चेन

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक बुजुर्ग महिला से सरेआम चेन छीने जाने का मामला समाने आया है. यह वारदात पश्चिम दिल्ली के हरिनगर इलाके की है और यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बुजुर्ग महिला केंद्र सरकार की रिटार्यड अधिकारी बताई जा रही है और जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वह अपने घर के बाहर ही फेरी वाले से कुछ सामान खरीद रही थी. 

यह घटना शनिवार 21 सितम्बर की दोपहर को उस वक्त हुई जब 62 साल की कुलबीर रायपाल अपने घर के बाहर कुछ सामान खरीद रही थी, तभी बाइक सवार दो स्नैचर आये. पहले तो यह दोनों बदमाश महिला के पास आए और फिर आगे निकल गए. इसके बाद उन्होंने बाइक यूटर्न ली और पीछे बैठे बदमाश ने महिला के गले सोने की चेन छीन ली.

चेन छीनते ही बाइक चला रहे शख्स ने बाइक को तुरंत भगा लिया. 62 साल की कुलबीर रायपाल हरिनगर के सी ब्लॉक में रहती हैं..

Trending news