सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की मंजूरी देने से दिल्ली HC ने किया इनकार, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1788293

सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की मंजूरी देने से दिल्ली HC ने किया इनकार, कही ये बात

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि लगता है कि याचिकाकर्ता कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप से वाकिफ नहीं हैं, सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण और तेजी से फैलेगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों तालाबों, नदी तटों और अन्य स्थलों पर छठ पूजा (Chhath Puja) के आयोजन पर लगाए गए प्रतिबंध में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि लगता है कि याचिकाकर्ता कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप से वाकिफ नहीं हैं, सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण और तेजी से फैलेगा.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) के अध्यक्ष द्वारा जारी प्रतिबंध के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा था कि 20 नवंबर को छठ पूजा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भीड़ जुटने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, उठाया ये बड़ा कदम

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सुब्रह्मण्यम प्रसाद की बेंच ने कहा कि पूजा के लिए लोगों को जमा होने की अनुमति देने से संक्रमण का प्रसार हो सकता है. ये कहते हुए बेंच ने याचिका खारिज कर दी. बेंच ने कहा कि मौजूदा समय में इस तरह की याचिका जमीनी सच्चाई से परे है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news