दिल्ली (Delhi) के बिंदापुर इलाके में बीती रात एक लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद लड़की खुद चलकर अस्पताल में गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के बिंदापुर इलाके में बीती रात एक लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद लड़की खुद चलकर अस्पताल में गई. वहां उसकी मौत हो जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई.
पुलिस के मुताबिक घटना द्वारका ( Dwarka) के बिंदापुर थाना इलाके की है. आरोप है कि लड़की के पड़ोस में रहने वाले उसके एक्स बॉयफ्रेंड अंकित ने कॉल करके लड़की को बुलाया. इसके बाद लड़की के शरीर पर चाकू से 7 बार वार किए गए.
पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक उसके घटना की कोई पीसीआर कॉल नहीं मिली. घटना के बाद लड़की खुद चलकर अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहां से सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटना के बारे में पता चला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- बेटी ने खाने में जहर मिलाकर परिवार के 4 लोगों को मारा, वजह जानकर चकरा गई पुलिस
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग समेत दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है. इस मामले में आरोपी अंकित अभी फरार है. पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही उसके संपर्क के लोगों के पिछली रात के मूवमेंट के बारे में भी डिटेल खंगाल रही है.
LIVE TV