दिल्ली में लागू नाइट कर्फ्यू को देखते हुए आम लोगों के लिए भी मेट्रो की सेवाएं रात 10 बजे बंद कर दी जाएंगी. मेट्रो की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसके लिए सरकार की ओर से दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार से लागू इस नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहेंगी. इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी एक नया आदेश जारी कर दिया है.
राजधानी में लागू नाइट कर्फ्यू को देखते हुए आम लोगों के लिए भी मेट्रो की सेवाएं रात 10 बजे बंद कर दी जाएंगी. डीएमआरसी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मेट्रो में एंट्री दी जाएगी. ऐसे लोगों को ड्यूटी पर तैनात मेट्रो कर्मी या CISF कर्मियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाना होगा.
DMRC also advises its users, who do not fall in essential category, to complete journey and reach there destination by 10 pm as they are not allowed to travel after 10 pm to 5 am in night in the Metro as per govt order till 30th April 2021 or further orders whichever is earlier.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) April 6, 2021
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की ओर यात्रियों से एक अपील भी की गई है. इसमें कहा गया है कि जो भी मुसाफिर जरूरी सेवाओं से जुड़े नहीं हैं, वह अपनी यात्रा रात 10 बजे तक पूरी कर लें और अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं. ऐसे यात्रियों को रात 10 से सुबह 5 बजे तक मेट्रो में सफर करने की इजाजत नहीं होगी. डीएमआरसी का यह नियम भी 30 अप्रैल तक वैध रहेगा.
VIDEO-
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से Night Curfew लागू, जानें किसे मिलेगी छूट और किन्हें लेना होगा ई-पास?
पांच हजार से ज्यादा नए केस
बता दें राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 5100 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 17 मरीजों की जान गई है. दिल्ली हेल्थ बुलिटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है.