Trending Photos
नई दिल्ली: बंदर (Monkey) की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, मकान की दूसरी मंजिल की छत पर बैठे बंदर ने एक ईंट (Brick) उठाकर नीचे फेंक दी, जो खरीदारी कर रहे शख्स को जा लगी और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद कुर्बान (Mohammad Kurbaan) है. यह घटना नई दिल्ली के नबी करीम इलाके में हुई.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग के मालिक ने अपनी टंकी पर ईंट (Bricks) रखी हुईं थीं, ताकि बंदर ढक्कन न खोल पाएं. बंदरों का एक समूह जब वहां पहुंचा तो उन्होंने ईंट हटाना शुरू कर दिया. इस बीच एक बंदर ने ईंट उठाकर हवा में उछाल दी, जो नीचे मौजूद शख्स के सिर पर जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस को एक ईंट पड़ोस की छत पर भी मिली है. माना जा रहा है कि बंदर पानी के लिए ईंट हटा रहे थे, तभी एक ईंट नीचे जा गिरी. यह हादसा सोमवार को हुआ. पुलिस का कहना है कि इस मामले में बिल्डिंग मालिक की लापरवाही सामने आई है. यदि उसने ईंट छतपर नहीं छोड़ी होतीं तो मोहम्मद कुर्बान की जान नहीं जाती. जिस समय दुर्घटना हुई मृतक कुछ खरीदारी कर रहा था.
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बंदरों के चलते कई हादसे हो चुके हैं. खाने की तलाश में बंदर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं और इस दौरान उनका लोगों से संघर्ष होता है. कई बार खाना न मिलने की वजह से बंदर आक्रमक हो जाते हैं. कुछ वक्त पहले एक नेता की पत्नी की भी छत से गिरने की वजह से मौत हो गई थी. महिला बंदरों को देखकर बेहद डर गई थी और उनसे बचने के चक्कर में छत से नीचे गिर गई.