Haryana News: बीरेंद्र सिंह अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं, कांग्रेस को होगा नुकसान: अनिल विज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2196462

Haryana News: बीरेंद्र सिंह अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं, कांग्रेस को होगा नुकसान: अनिल विज

Haryana News:  अंबाला छावनी से छह बार के विधायक अनिल विज ने कहा, प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा, मैं सबसे सीनियर नेता था. सीएम बदले जाने की मुझे जानकारी न देना गलत है, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ.

Haryana News: बीरेंद्र सिंह अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं, कांग्रेस को होगा नुकसान: अनिल विज

Haryana News: हरियाणा में मनोहर लाल की जगह 12 मार्च को नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के बाद से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज चल रहे हैं. मीडियाकर्मियों ने कई बार इस बारे में उनसे प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन हर बार उनके उत्तर में गुस्से के साथ बेचारगी भी दिखी, लेकिन मंगलवार को उन्होंने खुलकर बताया कि उनकी नाराजगी की असल वजह क्या है. 

अंबाला छावनी से छह बार के विधायक अनिल विज ने कहा, प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा, मैं सबसे सीनियर नेता था.  सीएम बदले जाने की मुझे जानकारी न देना गलत है, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ. 

बीरेंद्र सिंह पर किया ये कमेंट 
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ने के बाद मंगलवार को दोबारा कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इस पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, पार्टी ने बीरेंद्र सिंह को पूरा मान-सम्मान दिया. अब वो पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. उससे उन्हें और कांग्रेस दोनों को नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi News: CBI की रेड में कई गिरफ्तार, सामने आया मानव तस्करी का मामला

जजपा है इंडेपेंडेंट पार्टी
जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सहित कई नेताओं द्वारा जननायक जनता पार्टी (JJP) छोड़ने से जुड़े अनिल विज ने कहा, जजपा इंडिपेंडेंट पार्टी है. यह उनका आंतरिक मामला है, वह उस पर कुछ नहीं कह सकते. जजपा-इनेलो के एक होने की चर्चाओं पर विज ने कहा कि दोनों पार्टियां कमजोर हो गई हैं और सहारा ढूंढ रही हैं.पिछले दिन अजय सिंह चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला को लेकर कहा कि अगर बड़े चौटाला साहब पहल करते हैं तो एक बार फिर से एक हुआ जा सकता है.

कांग्रेस की खिड़की खुली पर है खाली 
कांग्रेस द्वारा हरियाणा में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अब तक न किए जाने पर अनिल विज ने कहा कि आज कांग्रेस की खिड़की तो खुली है, लेकिन खाली है. लाइन में कोई नहीं है. आज चर्चा ही नहीं है कि कांग्रेस की टिकट किसे मिली, जबकि पहले लंबी-लंबी लाइनें होती थीं.

नरेंद्र मोदी 400 पार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कुरुक्षेत्र में रोड शो किए जाने को अनिल विज ने फोटो सेशन बताया.उन्होंने कहा वो पंजाब से लोग लाकर वोट मांग रहे हैं. उससे कुछ नहीं होगा. वोट लोकल जनता को करना है. भाजपा को वोट डालने का सारे देश ने मन बना लिया है. अनिल विज ने कहा, इस बार नरेंद्र मोदी सरकार 400 पार होगी.