Nitesh Pandey Death: अनुपमा फेम नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1708860

Nitesh Pandey Death: अनुपमा फेम नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

 नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए हुए थे. वहीं रात में करीब 1:30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई.

Nitesh Pandey Death: अनुपमा फेम नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

Anupama Actor Dies: लोकप्रिय टीवी धारावाहिक अनुपमा के एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया है. नितेश काफी मंझे हुए अभिनेता थे. अनुपमा में वो रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार अदा करते थे. बीती रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. नितेश की मौत की खबर सुनकर पूरा टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध है. 

51 वर्ष के थे नितेश
51 वर्षीय नितेश टीवी के काफी जाने-माने चेहरे थे. उन्होंने कई नामी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात कार्डियक अरेस्ट से उनकी जान चली गई.  बता दें कि नितेश से पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की भी मौत हो गई थी. नितेश की मौत की खबर से पूरे टीवी इंडस्ट्री में गम का माहौल है. 

सिद्धार्थ नागर ने दी जानकारी
नितेश की मौत की जानकारी राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए हुए थे. वहीं रात में करीब 1:30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई.  

नितेश के पिता लाने गए शव
बता दें, सिद्धार्थ नागर नितेश के ब्रदर-इन-लॉ हैं. उन्होंने ही सबसे पहले लोगों के सामने इस बात की जानकारी दी थी कि नितेश की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मेरे जीजाजी नहीं रहे, मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में है. नितेश के पिता उनका शव लेने के लिए इगतपुरी गए हुए हैं. 

टीवी एक्ट्रेस अर्पिता से की थी शादी
नितेश की मौत की खबर मिलने से उनके फैंस काफी गमगीन हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार भावुक कर देने वाले पोस्ट साझा कर रहे हैं. नितेश पांडे की शादी साल 1998 में अश्विनी कालेसकर के साथ हुई थी, लेकिन साल 2002 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी.