Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आप के सभी नेता लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे है. इस बीच देशभर के नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है और सभी सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Trending Photos
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च, 2024 को उनके ही आवास से गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाला मामले में ये 16वीं औक AAP के तीसरे दिग्गज नेता की गिरफ्तारी है. इससे पहले इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे...
अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं...
इंकलाब जिंदाबाद— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 22, 2024
इसके बाद से आप नेताओं का सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) से अपने ट्विटर यानी (X) पर लिखते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं... इंकलाब जिंदाबाद.
क्या मुख्यमंत्री के परिवार को हाउस अरेस्ट किया गया है ?
मुख्यमंत्री जी को तो झूठे मामले में सज़ा दी है , उनके बुजुर्ग माँ बाप और बच्चों से क्या दुश्मनी है केंद्र सरकार की ?
किसी को उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है । कोई सहानुभूति भी ना दे सके और वो परेशान हो।…
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) March 22, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने लिखा कि विपक्ष के नेता, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग और करोड़ों लोगों का धन्यवाद. पूरी दुनिया में पहले नंबर पर ट्रेंड हुआ आप का @ArvindKejriwal जी को आशीर्वाद. उन्होंने आगे लिखा किसी भी तानाशाह की जेल इतनी मजबूत नहीं होती की लोकतंत्र को ज्यादा समय तक कैद कर सके. मुख्यमंत्री जी को तो झूठे मामले में सजा दी है, उनके बुजुर्ग मां बाप और बच्चों से क्या दुश्मनी है केंद्र सरकार की? किसी को उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. कोई सहानुभूति भी ना दे सके और वो परेशान हो.
देश में पहली बार एक sitting Chief Minister को गिरफ़्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल के पास Z+ security cover होता है। अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके safety और security की चिंता है।
— Atishi (@AtishiAAP) March 22, 2024
आप वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने लिखा कि देश में पहली बार एक sitting Chief Minister को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z+ security cover होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं. हमें उनके safety और security की चिंता है.
लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है।
केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को…
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 21, 2024
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने लिखा कि लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है. केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.
राघव चड्ढा ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि 'भारत अघोषित आपातकाल के अधीन है. हमारा लोकतंत्र आज गंभीर रूप से खतरे में है. अरविंद केजरीवाल आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार होने वाले दूसरे लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित विपक्षी सीएम हैं. हम किस ओर जा रहे हैं? भारत ने एजेंसियों का इतना खुला दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा. यह कायरतापूर्ण कृत्य है और सबसे मजबूत विपक्षी आवाज को चुप कराने की एक घृणित साजिश है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है.
उन्होंने कहा कि हम सभी मजबूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था - हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.
राजनैतिक दलों को तोड़ने, विधायकों को डराने- धमकाने व लालच देकर सरकारें गिराने, मीडिया पर कब्जे तथा कंपनियों से वसूली के बाद अब विपक्ष के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी आम बात हो गई है।
जरा सोचिए कि एक मेयर का चुनाव जीतने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखने वाले ये लोग, लोकसभा का…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) March 22, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि राजनैतिक दलों को तोड़ने, विधायकों को डराने- धमकाने व लालच देकर सरकारें गिराने, मीडिया पर कब्जे तथा कंपनियों से वसूली के बाद अब विपक्ष के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी आम बात हो गई है. जरा सोचिए कि एक मेयर का चुनाव जीतने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखने वाले ये लोग, लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जायेंगे? आजादी के सात दशकों बाद, यह देश लोकतंत्र से चलेगा या तानाशाही से, आगामी चुनावों में यह फैसला आपको करना है.
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024
तो वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गाड़ी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है.
प्रियंका ने आगे लिखा कि मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है. देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.