सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दे दी है. शुक्रवार को उन्हें लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. वहीं केजरीवाल को अब 2 जून को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में आत्मसमर्पण करना होगा.
Trending Photos
Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दे दी है. शुक्रवार को उन्हें लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. वहीं केजरीवाल को अब 2 जून को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग केस में आत्मसमर्पण करना होगा. केजरीवाल की रिहाई को लेकर विपक्षी दलों से लेकर आम आदमी पार्टी तक जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की रिहाई पर कहा कि सत्यमेव जयते... तानाशाही खत्म होगी. वहीं केजरीवाल की रिहाई पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुशी व्यक्त की है.
न्याय परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया है. पार्टी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है.
#WATCH | On SC granting interim bail to CM Arvind Kejriwal, AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "...Getting interim bail in 40 days is more than a miracle. Through SC, it is a hint from God that whatever is happening in India, a change is needed in that. Arvind Kejriwal has the… pic.twitter.com/ZNnoMYewj3
— ANI (@ANI) May 10, 2024
ममता बनर्जी ने अंतरिम जमानत पर जाहिर की खुशी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर खुशी जाहिर की. ममता बनर्जी ने कहा कि इसका चुनावों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह मौजूदा लोकसभा चुनाव प्रचार में बहुत मददगार साबित होगा.
I am very happy to see that Shri Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal has got interim bail. It will be very helpful in the context of the current elections.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 10, 2024
पवन खेड़ा ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर पवन खेड़ा ने कहा फैसले पर संतोष यक्त कर फैसले का स्वागत किया. खेड़ा ने कहा कि 4 जून के बाद पीएम मोदी को बहुत समय मिलने वाला है क्योंकि वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इसके बाद वह साबरमति आश्रम में बैठकर आत्मनिरीक्षण करें. खेड़ा ने आगे कहा कि उम्मीद है कि हेमंत सोरेन को भी जल्द ही उचित न्याय मिलेगा.