कर्नाटक को कट्टर ईमानदार सरकार चाहिए. इन पार्टियों के भरोसे कुछ नहीं होने वाला है. हमें एक मौका दें. अगर हम काम न करें, तो अगली बार हमें मौका मत दीजिएगा- केजरीवाल
Trending Photos
नई दिल्लीः कर्नाटक में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो लोगों को फ्री बिजली मिलेगी और किसानों का लोन माफ कर फसलों पर MSP दी जाएगी. इसके अलावा हर युवा को रोजगार मिलेगा और रोजगार मिलने तक 3-3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ आज कर्नाटक के दावणगेरे में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह गारंटी दी.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार को 40 परसेंट वाली सरकार कहा जाता है. पहले यहां 20 परसेंट की सरकार थी और 2018 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद 40 परसेंट वाली हो गई. 40 परसेंट कमीशन मांगने के खिलाफ आवाज उठाने पर ठेकेदार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट को जेल भेज दिया गया. भाजपा नेता का बेटा 8 करोड़ के साथ पकड़ा गया और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया गया, जबकि उनके पास कुछ नहीं मिला. कमीशनखोरी के खिलाफ कंट्रैक्टर, स्कूल और हिंदू मठ एसोसिएशन की लिखी गई चिट्ठी पर प्रधानमंत्री चुप हैं. मैं पूरे देश में जाकर लोगों से कहूंगा कि डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार बनाना और AAP नया इंजन है.
ये भी पढ़ेंः AAP के खिलाफ BJP के मेयर ने बोला धावा- शैली को बताया गूंगी गुड़िया, जो आतिशी बताती है वहीं बोलती हैं
*चोरी, लफंगई, बलात्कार करने वालों को भाजपा पार्टी में करती है शामिल*
केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान के साथ कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित एक कार्यक्रम में आप पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कहा कि कर्नाटक के लोग बहुत अच्छे और देश भक्त हैं, लेकिन यहां के नेता खराब हैं. इन नेताओं ने कर्नाटक को पूरे देश और दुनिया में बदनाम कर दिया है. कर्नाटक की सरकार को 40 परसेंट वाली सरकार कहा जाता है. लोग कहते हैं कि किसी भी काम के बदले 40 फीसद कमीशन देना पड़ता है. कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां आए थे.
उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार दूर कर देंगे. किसी ने उनको याद दिलाया कि कर्नाटक में पांच साल से भाजपा की ही सरकार है. आप 5 साल से क्या कर रहे थे? अमित शाह के कर्नाटक से वापस जाने के अगले ही दिन उनकी पार्टी के नेता का बेटा 8 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. यह भी हो सकता है कि ये लोग अगले साल उसको पद्म भूषण भी दिलवा दें.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो 2024 में सरकार बदल देंगे
सीएम केजरीवा ने आगे कहा कि पूरे देश में चोरी, लफंगई, बलात्कार या कोई अपराध करने वाले को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल करा लेती है. रेड में भाजपा नेता का बेटा पकड़ा गया और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया गया. यह तो बड़ी नाइंसाफी है. मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला. अगर मनीष सिसोदिया 100 या हजार करोड़ रुपये खाए होते तो एक-दो करोड़ तो उनके घर से मिलना चाहिए था. उनके बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिला.
*कर्नाटक की जनता से की ये अपील*
सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कर्नाटक में 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब प्रधानमंत्री कर्नाटक आए थे. उस समय कर्नाटक में 20 परसेंट की सरकार थी. प्रधानमंत्री बोले कि ये 20 परसेंट की सरकार है, मुझे वोट देकर डबल इंजन की सरकार बना दो, मैं सारा भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा. लोगों ने प्रधानमंत्री पर भरोसा करके डबल इंजन की सरकार बना दी. इस डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़कर डबल हो गया.
All the workers and office bearers of AAP Karnataka were administered oath today to raise their voice for the rights of the people with utmost sincerity. https://t.co/7bGqfmKMiy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 4, 2023
उन्होंने आगे कहा कि 20 परसेंट वाली सरकार अब 40 परसेंट वाली हो गई है. मेरी कर्नाटक की जनता से अपील है कि इस बार डबल इंजन की सरकार मत बना देना, वरना अगले साल 80 परसेंट वाली सरकार हो जाएगी. मैं पूरे देश में जाकर जनता से कहूंगा कि ये डबल इंजन की सरकार मत बनाना. डबल इंजन की सरकार गलत है. नए इंजन की सरकार बनाना. आम आदमी पार्टी नया इंजन है.
ये भी पढ़ेंः Gold Hallmarking: बदलने जा रहा है सोना खरीदने का नियम, 1 अप्रैल से लागू होगा सरकार का ये आदेश
*भ्रष्टाचार पर हमारा जीरो टालरेंस है*
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार अपनी जनता को फ्री बिजली-पानी, शिक्षा और दवाइयां नहीं देती है. इन लोगों ने कुछ काम नहीं किया है. कर्नाटक पर 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज कैसे चढ़ गया. क्योंकि ये लोग सारा पैसा खा गए. दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, बसों में महिलाओं की यात्रा, सरकारी स्कूलों में पूरी शिक्षा, ड्रेस व किताबें फ्री है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सबका इलाज फ्री है. दिल्ली सरकार ने पंजाब में भी बिजली फ्री कर दी है और 27 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. जबकि दिल्ली में हमने 12 लाख युवाओं को नौकरियां दिलवाई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में ये कुछ नहीं करते हैं, फिर भी तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महिलाओं की बसों में यात्रा फ्री है, फिर भी हमारा बजट घाटे में नहीं है. क्योंकि हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया. एक तरह कर्नाटक की जनता के पास 40 परसेंट वाली सरकार है और दूसरी तरफ जीरो परसेंट वाली सरकार है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हम कर्नाटक में ईमानदार सरकार देंगे और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार जीरो करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Metro में सफर करते हैं तो सावधान! महिला चोरों का गैंग पलक झपकते कर सकता है आपका कीमती सामान
*PM मोदी को स्कूल और अस्पताल बनाने नहीं आते*
केजरीवाल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आप की सरकार बनने पर हम कर्नाटक में भी बिजली फ्री करेंगे. स्कूल अच्छे करेंगे और पूरे कर्नाटक में शानदार सरकारी स्कूल बनवाएंगे और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. कांग्रेस और भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है, तो बोल कर दिखा दें कि वो अच्छे स्कूल बनाकर दिखाएंगे. पीएम मोदी भी अपने मुंह से नहीं बोल सकते हैं कि मैं अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिखाउंगा. उनको अच्छे स्कूल-अस्पताल बनाने ही नहीं आते हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की 30 साल से सरकार है, लेकिन सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है. मध्यप्रदेश में भी भाजपा की कई सालों से सरकार है, लेकिन स्कूलों का बुरा हाल है. केवल आम आदमी पार्टी ही छाती चौड़ी करके कह सकती है कि हमें वोट दो, हम आपके बच्चों का भविष्य बना देंगे. केवल आम आदमी पार्टी कह सकती है कि हम आपके बच्चों को रोजगार देंगे. हमारी सरकार बनती है, तो हम कर्नाटक के एक-एक युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक हर बेरोजगार युवा को 3-3 हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मैं गारंटी देता हूं कि किसानों का बकाया लोन माफ किया जाएगा. MSP का इंतजाम किया जाएगा और किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. ताकि किसान कर्ज से मुक्त हो सके और उनको दोबारा कर्ज न लेना पड़े. इसके लिए कर्नाटक को कट्टर ईमानदार सरकार चाहिए. इन पार्टियों के भरोसे कुछ नहीं होने वाला है. हमें एक मौका दें. अगर हम काम न करें, तो अगली बार हमें मौका मत दीजिएगा.
(इनपुटः बलराम पांडेय)