Arvind Kejriwal: शराब घोटाले का पैसा कहां है? केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे खुलासा- सुनीता केजरीवाल
Arvind Kejriwal: सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद दिल्ली की जनता को बताया कि उन्होंने लेटर लिखा ताकि लोगों के पानी का समाधान किया जाए. शराब घोटाले का पैसा कहां है इसका खुलासा अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में 28 मार्च को करेंगे. उसका सबूत देंगे.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों आबकारी नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले जेल में बंद है. इस बाद भी दिल्ली के सीएम लगातार जेल से दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं. होली पर सुनीत केजरीवाल दिल्ली के सीएम से मुलाकात करने पहुंची थी. 5 से 6 घंटे की मुलाकात के बाद सुनीत केजरीवाल ने आज बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. दिल्ली सीएम 28 मार्च तक ईडी की गिरफ्त में है.
लेकिन, उससे पहले सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता को सबसे पहले कहा नमस्कार, कल शाम मैं जेल में अरविंद जी से मिलने गई, उन्हें मधुमेह (Diabetes) है, शूगर लेवल (Sugar Levels) ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है, दो दिन पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी @AtishiAAP को उन्होंने एक पत्र लिखा था, कि दिल्ली वासियों की सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए. क्या गलत किया? इस बात पर भी केंद्र सरकार ने आप के CM पर केस कर दिया. क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? क्या ये चाहते हैं लोग समस्याओं से जूझते रहें? अरविंद जी इस बात से बहुत परेशान हैं.
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि अरविंद जी बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच है. आंखें बंद करो तो मुझे अपने आसपास ही महसूस करोगे. जय हिंद... 28 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी बड़ा खुलासा करेंगे‼ तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है? अरविंद केजरीवाल जी ने कहा है कि वो पूरे देश के सामने 28 मार्च को बताऐंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां हैं?
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि शराब घोटाले में 250 से ज्यादा ED ने रेड मारी है. अभी तक किसी के पास एक पैसा नहीं मिला. शराब घोटाले का पैसा कहां है इसका खुलासा अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में 28 मार्च को करेंगे. उसका सबूत देंगे. उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आपके पास है.
उन्होंने आगे कहा कि आप नेताओं पर कई छापों के बावजूद ईडी ने दो साल में कोई पैसा बरामद नहीं किया. हमारे अपने घर से केवल 73 हजार रुपये बरामद हुए. अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट में कथित शराब घोटाले में पैसे के लेन-देन (मनी ट्रेल) का खुलासा करेंगे.
दिल्ली विधानसभी की कार्यवाही 1 अप्रैल तक स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही आप विधायकों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के सभी विधायक 'मैं भी केजरीवाल' की टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान दिल्ली विधायकों ने कहा कि संविधान की हत्या की जा रही है और जबरन विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ED Raid AAP Leader Deepak singhla: AAP की बड़ी मुश्किलें, इस नेता पर गिरी ED की गाज, घर समेत कई स्थानों पर छापेमारी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिश ने भी Zee मीडिया से खास बातचीत करती हुए बताया कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है वो पूरी तरह से गलत है. आप एक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन जो लाखों अरविंद केजरीवाल सड़कों पर उतरेंगे उन्हें कैसे गिरफ्तार कर पाओगे. प्रोटेस्ट के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया उसके विरोध में हम आज प्रोटेस्ट कर रहे है और ये प्रोटेस्ट और आंदोलन तबतक जारी रहेगा. जबतक केजरीवाल बाहर नहीं आ जाते.
(इनपुटः बलराम पांडेय)