ED Raid AAP Leader Deepak singhla: आम आदमी पार्टी के नेता दीपक सिंगला के योजना विहार वाले घर समेत कई इलाकों पर ईडी ने छापेमारी की है. सुबह से छापेमारी चल रही है. दीपक सिंगला आप के गोवा राज्य के प्रभारी है. दीपक सिंगला को अरविंद केजरीवाल का करीबी भी बताया जाता है.
Trending Photos
ED Raid AAP Leader Deepak singhla: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करने के बाद AAP के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंघला पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की गाज गिरी है. दीपक सिंघला AAP के प्रत्याशी थे और विश्वास नगर से चुनाव लड़ चुके हैं. इससे पहले विधायक गुलाब सिंह यादव, जो कि मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं उनके घर भी 23 मार्च को छापेमारी की गई थी.
घर और दुकानों पर ED की रेड
बता दें कि दीपक सिंघला दिल्ली एमसीडी के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी हैं. इसी के साथ वो माहराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं. ED ने दीपक सिंघला के घर किस मामले को लेकर ED ने रेड की है इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है तो वहीं इस रेड को गोवा से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह रेड कथित तौर पर शराब घोटाले से भी जुड़ी हो सकती है. आप नेता के दिल्ली- NCR में घर के साथ कई दुकानें भी है जहां ईडी की लगातार रेड चल रही है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के अगले दिन देर रात आयकर विभाग ने घुम्मनहेड़ा गांव में आप विधायक गुलाब सिंह यादव और उनके कुछ करीबियों के घर व दफ्तर पर छापेमारी की थी. यह जांच शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार रात तक अधिकारियों ने मटियाला सीट से विधायक गुलाब सिंह के घर और दफ्तर की तलाशी ली थी. आयकर विभाग के अधिकारी कई दस्तावेज अपने साथ लेकर गए थे. चुनाव में पैसों का लेनदेन करने और कर चोरी करने की सूचना पर यह छापेमारी को लेकर जांच की जा रही है.
कौन हैं दीपक सिंगला?
आपको बता दें कि दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी हैं. आबकारी घोटाले से मिले धन को गोवा चुनाव में लगाए जाने को लेकर ईडी ने यह छापेमारी की है. ईडी का आरोप है कि घोटाले से मिले 45 करोड़ रुपये गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किए गए.
(इनपुटः राजकुमार भाटी)