Opposition Meeting: CM केजरीवाल ने खोला केंद्र का बहीखाता तो PM ने दी जनता को सतर्क रहने की सलाह, जानें मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1785047

Opposition Meeting: CM केजरीवाल ने खोला केंद्र का बहीखाता तो PM ने दी जनता को सतर्क रहने की सलाह, जानें मामला

Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक के बीच आज NDA की भी बैठक का आयोजन किया गया है, दोनों अहम बैठकों के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

Opposition Meeting: CM केजरीवाल ने खोला केंद्र का बहीखाता तो PM ने दी जनता को सतर्क रहने की सलाह, जानें मामला

Opposition Meeting LIVE: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी दल एकजुट होते नजर आ रहे हैं. 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक के बाद 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है. आज इस बैठक का दूसरा दिन है, जिसमें आम आदमी पार्टी सहित कुल 26 विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं. विपक्षी दलों की बैठक के बीच आज NDA की भी अहम बैठक का आयोजन किया गया है. वहीं दोनों अहम बैठकों के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. 

PM मोदी ने कहा- भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन 
PM  नरेंद्र मोदी ने आज पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन किया, इस दौरान वो विपक्ष की बैठक पर भी तंज कसते हुए नजर आए. PM मोदी ने कहा कि आज 'बेंगलुरु में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 26 दल इकट्‌ठा हुए हैं, देश की जनता भी कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन है. इनका एक ही एजेंडा है- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही. इसके साथ ही PM मोदी ने देश की जनता को इनसे सतर्क रहने की भी सलाह दी.' 

ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा को मिलेगी 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, CM मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास 

CM केजरीवाल ने कहा- 10 साल में PM ने किया देश को बर्बाद
विपक्षी नेताओं की बैठक के दूसरे दिन CM केजरीवाल ने कहा कि 'पीएम मोदी को 10 साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. 10 साल में लोगों के बीच नफरत, अर्थव्यवस्था की जर्जर स्थिति, महंगाई और बेरोजगारी काफी बढ़ गई है. देश के लोग उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, इसलिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है.'

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का तंज
एक ओर जहां PM मोदी ने विपक्ष की बैठक पर तंज कसा तो वहीं दूसरी तरफ AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने NDA की बैठक पर तंज कसा है. NDA की 38 दलों के साथ मीटिंग पर प्रियंका कक्ड़ ने कहा कि 'इससे स्पष्ट होता है कि शेर जो पहले अकेला था, अब थकेला हो गया है. इनके एलाएंस पार्टनर कौन हैं? ओपी राजभर, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए क्या-क्या नहीं  बोला है. इसमें अब चिराग पासवान हैं, जो गठबंधन में शामिल होने से पहले ही सीट शेयरिंग की बात करने लगे हैं. गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भी उन्होंने अपने गठबंधन में ले लिया. आज भाजपा की हालत बहुत ही कठिन है, इसलिए ऐसी बयानबाजी हो रही है.'

Trending news