Bhiwani News: इजराइल हमास के युद्ध को लेकर जनसंगठनों ने किया प्रदर्शन, बोले- भारत सरकार करे अपने प्रभाव का इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1939969

Bhiwani News: इजराइल हमास के युद्ध को लेकर जनसंगठनों ने किया प्रदर्शन, बोले- भारत सरकार करे अपने प्रभाव का इस्तेमाल

Bhiwani News: भिवानी में आज विभिन्न जन संगठनों ने इजराइल और हमास के युद्ध को बंद कराने के लिए भारत सरकार से अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की मांग की है.

Bhiwani News: इजराइल हमास के युद्ध को लेकर जनसंगठनों ने किया प्रदर्शन, बोले- भारत सरकार करे अपने प्रभाव का इस्तेमाल

Bhiwani News: भिवानी में आज विभिन्न जन संगठनों किसान सभा, सीटू, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई व एसएफआई ने संयुक्त रूप से शहर में प्रदर्शन करके भारत सरकार से मांग की है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इजराइल हमास युद्ध बंद करवाए. 

ये भी पढ़ें: Festival Season 2023: चाइनीज लड़ियों को टक्कर दे रही है भारतीय लडियां, लोगों की बनी पहली पसंद

इजराइल द्वारा गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी बच्चों व निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्याओं को बंद करवाए. इस मामले में यूएनओ प्रस्ताव को लागू करवाएं. इसके लिए सभी संगठन स्थानीय ठाकुर बीर सिंह पार्क में इकठ्ठे हुए. 

इस मौके पर किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश, महिला नेत्री सुशीला ने कहा कि इजराइल अमेरिका की शह पर हमेशा फिलिस्तीनियों के वाजिब अधिकारों को कुचलता आया है. उनकी बस्तियों को उजाड़कर स्वयं कब्जा करता रहा है और उनकी हत्याएं करवाता रहा है. अब हमास के अतिवादी हमले का सहारा लेकर गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी बच्चों व निर्दोष नागरिकों की हत्याएं कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: सुहागिन महिलाओं ने रखा पति के लिए निर्जला व्रत, गुनगुनाए करवाचौथ के मंगल गीत

उन्होंने कहा कि वहां नागरिकों की घेराबंदी करके बिजली, पानी, इंधन व खाद्द पदार्थों को नहीं जाने दे रहा है. इस हमले में लाखों फिलिस्तीनी बेघर होकर भूखे प्यासे मर रहे हैं. हमें बहुत दुख है कि भारत सरकार इस बर्बर हमले को रोकने की बजाए इजराइल अमेरिका नीति का समर्थन कर रहा है. परंपरागत रूप से फिलिस्तीनियों की जायज मांगों से पीछे हट रही है. भारत सरकार ने यूएनओ प्रस्ताव में अनुपस्थित रह कर अपनी फिलिस्तीनी पक्षधरता की नीति छोड़ दी है. यह देश हित में नहीं है.

उन्होंने कहा कि भारत यूएनओ प्रस्ताव को लागू करवाने में अपनी भूमिका अदा करें. प्रदर्शनकारी ठाकुर बीर सिंह पार्क से शुरू होकर हांसी गेट, घंटाघर होते हुए वापिस हांसी गेट पर प्रदर्शन समाप्त किया.

Input: Naveen Sharma