कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, जानिए कितने मेडल आए और कौन लाए?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1293389

कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, जानिए कितने मेडल आए और कौन लाए?

भारत नें कॉमनवेल्थ गेम्स में 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अभी तक कुल 55 पदक जीते हैं और पदक तालिका में 5वें नंबर पर है. इस आयोजन में देश के 12 पहलवान रिंग में उतरे थे और सभी पदक जीत कर वापस आए.

कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, जानिए कितने मेडल आए और कौन लाए?

Commonwealth Games 2022: भारत के पहलवानों ने इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया. 12 पहलवान रिंग में उतरे थे और सभी पदक जीत कर वापस आए. इसके पहले भारत ने कभी भी कुश्ती में 5 से ज्यादा गोल्ड नहीं जीते थे. इसके साथ ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स में 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में 5वें नंबर पर है. आज आयोजन का आखिरी दिन है. 

7 नए इवेंट में मिले मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार लॉन्ग जंप, लॉन बॉल्स, हाई जंप, स्क्वैश सिंगल्स, वुमन्स जैवलिन थ्रो, स्टिपल चेज और वुमन्स रेस वॉक जैसे नए इवेंट शुरू हुए, जिसमें स्कवॉश में सौरव और दीपिका नें ब्रॉन्ज मेडल, जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने ब्रॉन्ज मेडल, लॉन बॉल्स में वूमेन टीम ने गोल्ड मेडल, सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल, तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में कांस्य पदक, मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में  रजत पदक और प्रियंका गोस्वामी ने वुमन्स रेस वॉक में  सिल्वर मेडल जीता. 

CWG से बेहद हैरान करने वाली खबर, कोविड पॉजटिव खिलाड़ी को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

 

महिला हॉकी टीम ने खत्म किया 16 साल का सूखा
महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया और इसके साथ ही 16 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की महिला हॉकी ने कोई पदक जीता. 

भारत के पदकवीर-

स्वर्ण पदक विजेता
मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला.

रजत पदक विजेता
संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर.

कांस्य पदक विजेता
गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री.

Ind W vs Aus W CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीता सिल्वर, बेटियों ने रचा इतिहास

2010 में मिले थे सबसे ज्यादा पदक
साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा पदक मिले थे. देश को 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 101 मेडल मिले थे जो अब तक के किसी भी आयोजन में सबसे ज्यादा है.