Karnal News: बृज की 84 कोस यात्रा की तर्ज पर अब हरियाणा में 48 कोस की परिक्रमा होगी. हरियाणा सरकार गीता स्थली कुरुक्षेत्र और उसकी 48 कोस की परिधि के सभी तीर्थ स्थलों का पुनर्विकास करेगी.
Trending Photos
Karnal News: हरियाणा के करनाल, करुक्षेत्र के बाद अब अन्य 4 अन्य जिलों को भी धार्मिक पहचान मिलेगी. आज CM मनोहर लाल ने 8 तीर्थ स्थलों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया, जिसमें करीब 12 करोड़ की लागत से कार्य होंगे. कुरुक्षेत्र की 48 कोस परिधि में चिन्हित किए गए है 164 तीर्थ स्थल, बृज की 84 कोस यात्रा की तर्ज पर अब हरियाणा में 48 कोस की परिक्रमा होगी.
हरियाणा सरकार गीता स्थली कुरुक्षेत्र और उसकी 48 कोस की परिधि के सभी तीर्थ स्थलों का पुनर्विकास कर रही है. अड़तालिस कोस की परिक्रमा में कुरुक्षेत्र के अलावा प्रदेश के चार अन्य जिलों करनाल, पानीपत, कैथल और जींद का क्षेत्र भी शामिल है. इस परिक्रमा मार्ग में 164 तीर्थ स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से पचास तीर्थ स्थलों का सुधार हो चुका है. अब सरकार ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तहत 8 तीर्थ स्थलों का विकास करने की योजना तैयार की है.
ये भी पढ़ें- Ambala By-election: हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर जल्द हो सकता है उपचुनाव, तैयारी में जुटी BJP, कांग्रेस
दो दिवसीय दौरे पर करनाल पहुंचे CM मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड की 8 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर 11 करोड़ 76 लाख 95000 की राशि खर्च होगी. इन योजनाओं में निसिंग खंड के गांव बालू में पृथ्वी तीर्थ के निगम निर्माण पर 86 लाख 89 हजार, ओंगंध गांव में राघवेंद्र दशरथ तीर्थ पर 112 लाख 11 हजार, मिश्रक तीर्थ पर 159 लाख 31 हजार, असंध में 40 लाख नीलोखेड़ी खंड के गांव अंजंथली में अंजनी तीर्थ पर 239 लाख 70 हजार , पाटन पुरी में तीर्थ पर 231 लाख 29 हजार, सीतामाई में वेदवती तीर्थ पर 134 लाख 52 000 और गांव बस्ती में व्यास स्थली तीर्थ पर 183 लाख 6 हजार की राशि खर्च की जाएगी. सरकार के इस कार्य से एक ओर जहां हरियाणा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बड़ी पहचान मिलेगी, वहीं तीर्थ स्थलों के विकास से गांव को लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.
CM मनोहर लाल ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से भी किया संवाद
CM मनोहर लाल ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से भी संवाद किया. इस दौरान CM ने कहा कि आप सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं, आपकी सेवा समाज सेवा की श्रेणी में आती है. इस दौरान CM ने कॉमन सर्विस सेंटर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने का सशक्त माध्यम बताया. संवाद के दौरान CM ने सर्विस सेंटर संचालकों से सरकार की सेवाओं और योजनाओं का निरंतर करते रहें अध्ययन करते रहने का भी अनुरोध किया, CM ने कहा कि अगर आपको योजनाओं की जानकारी होगी तो आम जनता तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार आसानी से हो पाएगा.