CBI Summons CM Kejriwal: दिल्ली सीएम केजरीवाल थोड़ी देर में CBI दफ्तर पहुंचेंगे. वहीं आप में सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने पर रोष है. इसके लेकर आप दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन करेगी.
Trending Photos
CBI Sommons Kejriwal: कथित शराब नीति घोटाले के मामले में CBI ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को समन भेजा है. वहीं केजरीवाल आज यानी रविवार को 11 बजे CBI हेड ऑफिस जाएंगे. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की पेशी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली में इन 15 प्रमुख जगहों पर प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi CM News: CBI दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, बोले- BJP ने दिए मुझे गिरफ्तार करने के आदेश
इन 15 जगहों पर होगा प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी आज आनंद विहार टर्मिनल, आई.टी.ओ. चौक, मुकरबा चौक, पीरा गढ़ी चौक, लाडो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका मोड़ सेक्टर 6 और सेक्टर 2 चौराहा, पेसिफिक वाला चौक सुभाष नगर मोड़, प्रेम वारी चौराहा रिंग रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट साइड, बड़ा हनुमान मंदिर करोल बाग चौक, आईआईटी क्रॉसिंग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट और एनएच 24 मुर्गा मंडी के पास गाजीपुर में सीएम केजरीवाल के पेशी को लेकर प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से राजघाट (Rajghat) के लिए निकल गए हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पंजाब विधानसभा और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर के अलावा दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा सांसद मौजूद होंगे. राजघाट में गांधी समाधि पर नमन करने के बाद अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना होंगे.
भाजपा नेता पहुंचे राजघाट
बता दें कि कल यानी शनिवार को आप नेता द्वारा केजरीवाल का तुलना महात्मा गांधी से की थी. इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष (Delhi BJP President) और नेता राजघाट पहुंच चुके हैं. सीएम केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी से किए जाने पर आज राजघाट पर बीजेपी धरना दे रही है.
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने किया ट्वीट
बता दें कि थोड़ी देर पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल ने एक भावुक वीडियो जारी किया था, जिसमें ये भाजपा पर निशाना साधते दिख रहे हैं. वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया है- उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज अरविंद केजरीवाल ड्रामा करेंगे. CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट जाएंगे. इसके बाद अपनी तुलना गांधी से या किसी और शहीद से करेंगे. इसके बाद केजरीवाल कहेंगे कि जांच के दौरान अधिकारी आपस में बात कर रहे थे कि BJP में शामिल हो जाओगे तो बच जाओगे. हमें पता है कि आपने कुछ नहीं किया है, लेकिन हम क्या करें. हमें केस बनाना पड़ेगा. केजरीवाल कुछ ऐसा कहेंगे, या फिर कोई नया ड्रामा सोचेंगे.
आज @ArvindKejriwal ड्रामा करेगा -
राजघाट जाएगा ?
अपनी तुलना गांधी जी या कोई शहीद से करेगा ?जाँच के दौरान अधिकारी आपस में बात कर रहे थे कि बीजेपी जॉइन क़र लो तो बच जाओगे,
हमें पता है आपने कुछ नहीं किया मगर हम क्या करें,हमे केस बनाना पड़ेगा - ऐसा कहेगा ?या नया ड्रामा सोचेगा ?
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 16, 2023