चाईनीज मांझे से 35 वर्षीय शख्स की गला कटने से मौत, मोर्चरी में शव रखने को नहीं मिली जगह, नशे में धुत्त थे कर्मचारी
चाइनीज मांझे ने ली एक जान, बीते दिनों विपिन कुमार अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रक्षाबंधन के लिए अपने ससुराल जा रहे थे. जहां शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया और जब तक वह व उनका परिवार कुछ समझ पाते तब तक विपिन कुमार के गर्दन की नसें कट चुकी थी. घायल अवस्था में विपिन कुमार ने बाइक रोक कर पत्नी व बच्चों को बाइक से नीचे उतारा और वह अचानक बेहोश होकर बीच सड़क पर गिर गए
ओपी शुक्ला/नई दिल्लीः आउटर दिल्ली की नागलोई स्वर्ण पार्क इलाके में रहने वाले एक 35 साल के व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल जा रहा था. जहां शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर मांझा मृतक के गले में लिपट गया, जिससे मृतक का गला कट गया और उसकी मौत हो गई.
वही पीड़ित परिवार ने सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार के चलते उन्हें मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए कई घंटों तक हॉस्पिटलों के चक्कर लगाने पड़े. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम विपिन कुमार था और वह अपनी पत्नी व तीन बेटियों के साथ नागलोई के स्वर्ण पार्क इलाके में रहते थे.
ये भी पढ़ेंः लापता लड़की की तलाश में पुलिस ने लगाए मंदिरों के चक्कर, 'Free Fire' गेम से ढाई घंटे में सुलझी गुत्थी
पीड़ित परिवार के मुताबिक, हादसा बीते गुरुवार को हुआ जब विपिन कुमार अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रक्षाबंधन के लिए अपने ससुराल जा रहे थे. जहां शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया और जब तक वह व उनका परिवार कुछ समझ पाते तब तक विपिन कुमार के गर्दन की नसें कट चुकी थी.
घायल अवस्था में विपिन कुमार ने बाइक रोक कर पत्नी व बच्चों को बाइक से नीचे उतारा और वह अचानक बेहोश होकर बीच सड़क पर गिर गए, जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें पास के ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Delhi NCR Haryana Live News: दिल्ली समेत इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना, गरज के साथ तेज हवाओं का दौर रहेगा जारी
नशे में धुत अस्पताल के कर्मचारी, सरकार पर उठाएं सवाल
तो वही, हॉस्पिटल द्वारा ही पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए GTB हॉस्पिटल पहुंचाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि GTB हॉस्पिटल की सीएमओ ने शव को मोर्चरी में रखवा ने से इंकार कर दिया, जिसके बाद परिवार भटकता रहा और अंत में एलएनजेपी हॉस्पिटल में शव को लेकर पुलिस व परिवार पहुंचे.
लेकिन, वहां पर भी मोर्चरी में तैनात कर्मचारी शराब के नशे में धुत मिले और उन्होंने भी पहले शव को रखने के लिए पैसे की डिमांड की. जब परिवार ने पैसे देने से इंकार कर दिया. तो उन्होंने परिवार वालों को ही मोर्चरी की चाबी पकड़ा दी और मोर्चरी में शव रखने के लिए कह दिया, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने मोर्चरी का ताला खोलकर मृतक विपिन कुमार के शव को मोर्चरी में पहले से रखे 30 से 35 शवो के बीच में जाकर रख दिया.
ऐसे में परिवार का कहना है कि इस में सरकार की पूरी लापरवाही है. एक तरफ 2017 से ही बैन लगे चाइनीस मांझी अभी भी धड़ल्ले से बिक रहे, जिससे हादसे हो रहे हैं. वहीं सरकार की हॉस्पिटल व्यवस्था भी इतनी भ्रष्ट है जिसकी वजह से उनका परिवार मृतक के शव को लेकर हॉस्पिटलों में परेशान होता रहा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: 4 महीन इन 4 राशियों पर जमकर होगी 'धन' की वर्षा, लव लाइफ भी होगी बेहतर
फिलहाल मृतक विपिन कुमार अपने घर में इकलौते कमाने वाले थे और उन्हीं की कमाई से उनकी पत्नी व तीन बेटियों का गुजारा चल रहा था. लेकिन, अब उनकी मृत्यु के बाद पूरे परिवार का सहारा खत्म हो चुका है. वही पत्नी व बच्चों के सामने हुए विपिन कुमार की मौत से पूरा परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है.
चाइनीज मांझा बेचते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 170 बंडल चाइनीज मांझे किया बरामद
आपको बता दें कि आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपी के पास से लगभग 170 बंडल चाइनीज मांझा भी मिला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाइनीस मांज की डिमांड अधिक होती है. ऐसे में लाभ कमाने के लिए उसने चाइनीस मांझा बेचना शुरू किया. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
वहीं, पुलिस ने चाइनीज मांझा से हो रहे हादसों को देखते हुए इलाके में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और इसी वजह से पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी मार्केटो में अनाउंस करके चाइनीज मांझा कोना बेचने की अपील भी की गई थी. लेकिन, इसके बावजूद भी आरोपी मार्केट में चाइनीज मांझा बेच रहा था.
इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने देखा कि शिव राम पार्क गली नंबर- लगातार पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह चाय की दुकान चलाता है और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाइनीज मांझा की डिमांड को देखते हुए. उसने पैसे कमाने के लालच में निहाल विहार इलाके में अवैध चीनी मांझा को ऊंचे दामों पर बेचना शुरू कर दिया. फिलहाल निहाल विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.