Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और रिश्तों में भरे मिठास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1563851

Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और रिश्तों में भरे मिठास

फरवरी महीने प्यार के नाम होता है. इस महीने पूरे एक हफ्ते तक प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है और वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसमें कई लव स्टोरी शुरू होती हैं तो कई खत्म भी हो जाती हैं. वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है.

Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और रिश्तों में भरे मिठास

Chocolate Day 2023 Wishes: फरवरी महीने प्यार के नाम होता है. इस महीने पूरे एक हफ्ते तक प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है और वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसमें कई लव स्टोरी शुरू होती हैं तो कई खत्म भी हो जाती हैं. वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन सभी पार्टनर को चॉकलेट देते हैं और रिश्ते की मिठास को बढ़ाते हैं. वहीं इस दिन लोग अपने चाहनेवालों को चॉकलेट देकर पर्या का इजहार करते हैं और रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भी भेजते हैं. साथ ही हम आपके लिए चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजने के लिए कुछ खास शायरी या मैसेज लेकर आए है. जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर अपने मन की बात कह सकते है. 

1.तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार.
Happy Chocolate Day Dear!  

2. आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है चॉकलेट में मिठास जैसे.
Happy Chocolate Day 2023!

3. चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया
Wish You A Very Happy Chocolate Day

ये भी पढ़ें: Propose Day 2023: प्रपोज डे पर अपने चाहनेवालों को इन Messages के जरिये करें इजहार-ए-मोहब्बत

 

4. कीजिए वादा कि रिश्ता निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ निभएंगे,
दिन आज खास है,चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें
Happy Chocolate Day

5. Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy Chocolate Day My love!

6. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास. 
हैप्पी चॉकलेट डे 2023