Corona Virus: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, जानें बचाव के सबसे जरूरी टिप्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1639993

Corona Virus: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, जानें बचाव के सबसे जरूरी टिप्स

Covid Cases In Delhi-NCR: दिल्ली में कोरोना के 521 और हरियाणा में 193 नए संक्रमित मिले हैं वहीं यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

Corona Virus: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, जानें बचाव के सबसे जरूरी टिप्स

Covid Cases In Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 521 नए मामले दर्ज किए गए, जो अगस्त के बाद से सबसे ज्यादा हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है. वहीं हरियाणा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, 24 घंटे में 193 नए संक्रमित मिले हैं वहीं यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

हरियाणा में कोरोना के मामले
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 193 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 840 हो गई है. एक ओर रिकवरी रेट कम हो रहा है, वहीं  पॉजिटिविटी रोट 5.13 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भारत लाया गया मैक्सिको से गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, खोलेगा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्‍डी बराड़ गैंग का चिट्ठा

दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले 
29 मार्च- 300 मरीज
30 मार्च- 295 मरीज
31 मार्च- आकड़े जारी नहीं किए गए
01 अप्रैल- 416 मरीज
02 अप्रैल- 429 मरीज
03 अप्रैल- 293 मरीज
04 अप्रैल- 521 मरीज

कोरोना के लक्षण (Corona Symptoms)
-दो दिन से ज्यादा बुखार
-खांसी 
-गले में दर्द और खराश
-शरीर में दर्द
-सर्दी
-सिर दर्द
-सीनें में दर्द
-थकान

कोरोना से बचाव के उपाय ( Prevention Tips from Corona)

-कोरोना के लक्षण नजर आने पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, घर पर रहने की कोशिश करें.
-भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाएं. 
-हाथ धुलते रहें.
-गंदे हाथों से आंख, कान, नाक, मुंह को छूने से बचें. 
-बाजार से आने वाली चीजों को अच्छी तरह से धोकर इस्तेमाल करें.
-कोरोना का बूस्टर डोज लगवाएं
-सर्दी, जुकाम जैसे लक्षण होने पर जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर को दिखाएं.

Trending news