Delhi Crime: 50 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग का शोषण किया, पुलिस ने शुरू किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2510678

Delhi Crime: 50 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग का शोषण किया, पुलिस ने शुरू किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का कई बार यौन उत्पीड़न किया.

Delhi Crime: 50 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग का शोषण किया, पुलिस ने शुरू किया गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का कई बार यौन उत्पीड़न किया. यह मामला पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि आरोपी ने कई दिनों तक अपने ठिकाने को छिपाए रखा.

आरोपी और पीड़िता का संबंध
आरोपी और पीड़िता की मां एक ही फैक्ट्री में काम करते थे और दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे. यह नजदीकी संबंध आरोपी को मौका देने में सहायक रहा. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि आरोपी लड़की को फैक्ट्री के पास एक सुनसान इलाके में ले जाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करता था, जब उसकी मां काम में व्यस्त रहती थी.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदलने वाला है मौसम, ठंड को लेकर मिला बड़ा अपडेट

घटना का खुलासा
आखिरी बार आरोपी ने 11 अक्टूबर को लड़की का शोषण किया डर के मारे, लड़की ने अपनी मां को सारी बात बता दी. मां ने अपनी बच्ची की आपबीती सुनने के बाद लोगों का एक समूह इकट्ठा किया और आरोपी की पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया, क्योंकि उसे डर था कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

पुलिस की जांच की चुनौतियां
पुलिस को शुरुआत में आरोपी के खिलाफ बहुत कम जानकारी मिली। मां को केवल आरोपी का नाम पता था, लेकिन उसके बैकग्राउंड या परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह केस इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि मां ने घटना के 14 दिन बाद मामला दर्ज कराया था. इस दौरान आरोपी को छिपने का अच्छा खासा समय मिल गया.

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
हालांकि, पुलिस ने उस दर्जी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की जिसने आरोपी को फैक्ट्री में नौकरी दिलाई थी. दर्जी ने बताया कि आरोपी कानपुर में नौकरी करता था और उसका एक भाई महोबा में रहता था. इन जगहों पर की गई छापेमारी से कोई नतीजा नहीं निकला। अंततः, दर्जी ने पुलिस को हमीरपुर की तरफ जाने का इशारा किया, जहां आरोपी को नौकरी मिली थी और वह अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था.