T-20 मैच में धमाल मचाने वाले दीपक हुड्डा का रोहित शर्मा, राहुल और रैना से क्या है कनेक्शन?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1237388

T-20 मैच में धमाल मचाने वाले दीपक हुड्डा का रोहित शर्मा, राहुल और रैना से क्या है कनेक्शन?

दीपक हुड्डा के पिता वायु सेना के लिए कबड्डी खेलते थे, जिस कारण दीपक की खेलों में रुचि बढ़ गई. इसके बाद दीपक ने स्कूल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी दीपक ने शतक जड़ा था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने डेब्यू अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कल रात आयरलैंड के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में दीपक ने केवल 55 बॉल में 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. पहले मैच में दीपक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, जिस वजह से उनका यह डिब्यू मैच था.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री द्वारा 2 अधिकारियों को फटकार लगाने का वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें

बता दें कि दीपक हुड्डा टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं और भारतीय टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दीपक हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले है. इनका जन्म 19 अप्रैल 1995 को एक जाट परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम जगबीर हुड्डा है, जो की भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड हैं. जब दीपक के पिता भारतीय वायु सेना में थे, उस समय वो सेना की तरफ से कबड्डी खेलते थे. इस वजह से दीपक में बचपन से ही खेलों के प्रति रुचि रही है. 

दीपक ने स्कूल में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इन्होंने 14 साल की उम्र में सीनियर लेवल पर क्रिकेट खेला, जब उन्होंने साल 2009 में SGFI में केंद्रीय विद्यालय U-17 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. वह पहले कीपर बैट्समैन थे और अब बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. 

दीपक पहले हरियाणा के लिए खेलते थे, लेकिन दीपक ने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट बड़ौदा के लिए खेला. इस दौरान भी अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था. उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी के हुड्डा ने चौथे दौर में बड़ौदा के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया. इसके बाद बड़ौदा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या से झगड़ा होने के बाद दीपक ने राजस्थान की ओर से खेलने लगे.

दीपक का IPL करियर
दीपक ने अपने IPL करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स  के साथ की थी. राजस्थान रॉयल्स  ने उन्हें 40 लाख रुपये में अपनी टीम में खरीदा था. दीपक ने अपना पहला IPL मैच 10 अप्रैल 2015 को खेला था. इस मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 15 गेंदों में 30 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 25 गेंदों में 54 रन बनाकर अपनी पहली हाफ सेंचुरी बनाई थी.
 
इसके बाद 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें बरकार रखा था. इसके बाद 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने दीपक को रिलीज कर दिया था. 2020 की आईपीएल नीलामी में इलेवन पंजाब ने दीपक को 50 लाख रुपये में खरीदा था. 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दीपक को 5.57 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दीपक के IPL परफार्मेंश की बात करें तो उन्होंने 2015 में 151 रन बनाए थे, 2016 में 144 रन, 2017 में 78, 2018 में 87 रन, 2019 में 64 रन, 2020 में 101 रन, 2020 में 160 रन और सबसे ज्यादा 2022 में 451 रन बनाए.

पुरस्कार एवं सम्मान
दीपक हुड्डा को विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार दिया गया था.

WATCH LIVE TV

Trending news