विमान में मौजूद एक यात्री ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. देखते ही देखते इंजन में आग लग गई. पायलट ने टेक ऑफ को रोक दिया. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं. यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे करीब 184 लोग शुक्रवार रात करीब 9.45 बजे उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब रनवे पर ठीक टेकऑफ से पहले इंडिगो विमान के इंजन में चिंगारियां उठने लगीं. इसके बाद पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया. तुरंत सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. इसके बाद इंडिगो ने बयान जारी कर तकनीकी खराबी के कारण चिंगारी निकलने की बात स्वीकारी.
दरअसल दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-2131 ने रात को उड़ान से ठीक पहले रनवे पर दौड़ने लगी, तभी यात्रियों को विमान के इंजन से चिंगारियां निकलने लगीं. विमान में मौजूद एक यात्री ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. देखते ही देखते इंजन में आग लग गई.
इसके तुरंत बाद पायलट ने टेक ऑफ को रोक दिया. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं. यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जाएगा.