Delhi News: बीजेपी द्वारा 370 सीट जीतने का दावा किया जा रहा है, जिस पर सवाल उठाते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि कहां सेटिंग हो गई है? इस दौरान चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के फैसले पर CM ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जरिए भगवान बोल रहे थे.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने BJP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए BJP को अधर्मी तक कह दिया. CM केजरीवाल ने आंदोलन को सही बताते हुए कहा कि PM मोदी तानाशाही कर रहे हैं. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के फैसले को सराहा और कहा कि उस दिन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया कृष्ण स्वरूप धारण कर न्याय कर रहे थे.
आज विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत गीता के एक श्लोक से की. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को संदेश देते हुए कहा था कि जब-जब अधर्म बढ़ेगा, तब-तब मैं अवतार लूंगा. उन्होंने सवाल किया- जिस तरह से बीजेपी खुलेआम 370 सीट जीतने का दावा कर रही है, वो कहां से आएंगी. कहां सेटिंग हो गई है? केजरीवाल ने EVM पर सवाल उठाते हुए कहा कि EVM नें सेटिंग हुई है या कहीं और.
ये भी पढ़ें- Charkhi Dadri News: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा की महिलाओं को सता रही इस बात की चिंता
वोट देकर अपना धर्म निभाएं
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फैसला सुनते वक्त सुप्रीम कोर्ट के जरिए भगवान बोल रहे थे. उन्होंने कहा, सभी को अपना-अपना धर्म निभाना है. इसलिए हमें वोट करने जाना है. आप ये मत सोचो कि EVM में गड़बड़ है, बस अपना कर्म करो, सब ठीक हो जाएगा. भगवान सब ठीक कर देंगे.
फसल के सही दाम मिलना किसानों का हक
किसान आंदोलन पर CM केजरीवाल ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. वो अपना हक मांग रहे हैं, मैं उनके खिलाफ नहीं हूं. उन्होंने कहा कि किसान सबसे ज्यादा मेहनत करता है. दिन-रात, सर्दी-गर्मी-बरसात में पसीना बहाता है और हमारे लिए अन्न उगाता है. किसान गरीब है. ऐसा तो नहीं है कि किसान बड़े-बड़े बंगले बनाकर बैठे हैं, जैसे इन नेताओं ने बना रखे हैं. उन्होंने सवाल किया-किसान की बात क्यों नहीं मानी जा रही है. क्या किसान की मांग नाजायज है. किसानों की मांग है कि मेरी फसल का मुझे पूरा दाम मिलना चाहिए, जो उनका हक है.