दिल्ली के सभी योगा टीचर्स को CM केजरीवाल का तोहफा, आज देंगे रुकी हुई सैलरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1466980

दिल्ली के सभी योगा टीचर्स को CM केजरीवाल का तोहफा, आज देंगे रुकी हुई सैलरी

Dilli Ki Yogshala: CM अरविंद केजरीवाल आज कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सुबह 11 बजे सभी योगा टीचर्स को उनकी सैलरी देंगे. 

दिल्ली के सभी योगा टीचर्स को CM केजरीवाल का तोहफा, आज देंगे रुकी हुई सैलरी

नई दिल्ली: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सुबह 11 बजे सभी योगा टीचर्स की सैलरी देंगे. इसके साथ ही CM टाउन हॉल में सभी योगा टीचर्स के साथ मीटिंग भी करेंगे. दिल्ली की योगा क्लासेस में हर दिन लगभग 30 हजार लोग योग करते हैं.

CM केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

योगा शिक्षकों का वेतन
'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम के तहत हर दिन लगभग 30 हजार लोग योग करते हैं, साथ ही योग कराने वाले सभी शिक्षकों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये का वेतन दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें- NIA की बड़ी कामयाबी, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

LG पर योगा क्लासेस बंद करने का आरोप
दिल्ली की योगा क्लासेस को लेकर AAP सरकार और LG के बीच विवाद की स्थिति रही है. AAP ने इस बात का भी दावा किया था कि LG ने 31 अक्टूबर के बाद 'दिल्ली की योगशाला' को बढ़ाने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन AAP दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने देगी.

CM केजरीवाल ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
हाल ही में CM केजरावाल द्वारा व्हाट्सएप नंबर- 7277972779 जारी किया गया था. CM केजरीवाल के अनुसार दिल्ली के कई लोग योगा शिक्षकों को सैलरी देना चाहते हैं. इस नंबर की मदद से जो लोग भी अपना योगदान देना चाहते हैं वो मैसेज में शिक्षक का नाम भेज सकते हैं. इसके बाद उस व्यक्ति के नाम से योगा शिक्षक को सैलरी का चेक दे दिया जाएगा. 

योग करने से रोकना पाप
'दिल्ली की योगशाला' को लेकर LG और CM के बीच लंबा विवाद रहा है, AAP लगातार LG पर काम रोकने का आरोप लगाती रही है. इस बीच CM केजरीवाल ने एक बयान में ये भी कहा था कि लोगों को योग करने से रोकना पाप है. 

Trending news