Delhi Crime: बेटे के सामने बाप को चाकू से गोदा, बहादुर पुलिसकर्मी ने जान पर खेल आरोपी को दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1662814

Delhi Crime: बेटे के सामने बाप को चाकू से गोदा, बहादुर पुलिसकर्मी ने जान पर खेल आरोपी को दबोचा

Delhi Crime: राकेश अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे. उसी दौरान सरेआम बीच बाजार आरोपी ने चाकू लेकर बाप बेटे को घेर कर हमला कर दिया. बेटे देव के साथ मारपीट होती देख पिता राकेश ने रोकना चाहा. उसी दौरान आरोपी ने राकेश को चाकू मार दिया.

Delhi Crime: बेटे के सामने बाप को चाकू से गोदा, बहादुर पुलिसकर्मी ने जान पर खेल आरोपी को दबोचा

Delhi Crime News: दिल्ली के मंगोल पुरी इलाके में बेटे के सामने बाप को चाकू से गोदने का मामला सामने आया है. पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति को संजय गांधी हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Hospital) में भर्ती करवाया गया है. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को घटना स्थल पर ही दबोच लिया.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान मंगोल पूरी निवासी राकेश के रूप में हुई है. राकेश एक योग शिक्षक होने के साथ-साथ एक एनजीओ भी चलाते है. लिहाजा मंगोल पूरी आर ब्लॉक में तीन दिवसीय आधार कार्ड कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें आरोपी बिना लाइन अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने पहुंचा था. मगर वहां मौजूद सभी लोगों ने इस विरोध किया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Rape Case: एक बार फिर शर्मशार हुआ बाप-बेटी का रिश्ता! सौतेले पिता बेटी को बनाया हवस का शिकार

इसके बाद आरोपी जाते-जाते देख लेना की धमकी देकर वहां से निकल गया. धमकी के बाद बाद जब राकेश अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे उसी दौरान सरेआम बीच बाजार आरोपी ने चाकू लेकर बाप बेटे को घेर कर हमला कर दिया. बेटे देव के साथ मारपीट होती देख पिता राकेश ने रोकना चाहा. उसी दौरान आरोपी ने राकेश को चाकू मार दिया.

तो वहीं, घटना के समय बिट में तैनात हेड कांस्टेबल विकास वहां से गुजर रहे था. विकास ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया. अन्यथा हत्या जैसी बड़ी घटना घटित हो जाती.  आरोपी की पहचान मंगोल पूरी निवासी मनीष के रूप में हुई है. आरोपी पहले से अपराधिक घटनाओं में लिप्त बताया जाता है. राज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है.

(इनपुटः मुकेश राणा)