Delhi Crime: 16 आपराधिक मामलों में शामिल दो शातिर स्नैचर्स गिरफ्तार, दिल्ली-यूपी के 4 मामले सुलझे
Delhi Crime News: राजौरी गार्डन थाने में एक स्नैचिंग की शिकायत दर्ज की थी. उसके बाद टीम ने सैकड़ों कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की और आरोपियों के रूट का पता लगाया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी फुकरान सैफी और शाहिद की पहचान की गई.
Delhi Crime News: पश्चिमी जिला के एंटी-नारकोटिक्स की टीम ने 16 अपराधिक मामलो में शामिल दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की स्कूटी व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. पकड़े गए शातिर आरोपियों की पहचान फुकरान उर्फ मेहरान (23) निवासी खजूरी खास के राम कॉलोनी के रूप में हुई है. यह पहले 16 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
शाहिद उर्फ अकरम (22) श्री राम कॉलोनी खजूरी खास के रूप में हुई है. इनके पकड़े जाने से यूपी, ख्याला, राजौरी गार्डन, नारायणा के चार मामलों का खुलासा हुआ है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजौरी गार्डन थाने में एक स्नैचिंग की शिकायत दर्ज की थी. उसके बाद टीम ने सैकड़ों कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की और आरोपियों के रूट का पता लगाया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी फुकरान सैफी और शाहिद की पहचान की गई. हालांकि जब खजूरी खास में छापेमारी की गई, तो पता चला कि आरोपी व्यक्ति नशे के आदी हैं, जो महीने में एक या दो बार ही घर आते हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर फुकरान सैफी और शाहिद नामक उपरोक्त आरोपियों को एक चोरी की गई स्कूटी के साथ पकड़ा गया, जिसे ख्याला थाना क्षेत्र से चुराया गया था.
ये भी पढ़ें: Sonipat: शराब पीने के बाद हुई कहासुनी, तेजधार हथियार से काटकर की शख्स की हत्या
गिरफ्तारी के बाद, पूछताछ के दौरान उन्होंने राजौरी गार्डन और नारायणा थाना क्षेत्रों में स्नैचिंग के मामलों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद, उनकी निशानदेही पर स्नैचिंग में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की. उन्होंने पीएस राजौरी गार्डन इलाके से एक चेन छीनी और मोटरसाइकिल को सिटी स्क्वायर मॉल की पार्किंग में छिपा दिया. इसके बाद वे पीएस ख्याला इलाके से चोरी की गई स्कूटी पर सवार होकर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से निकल गए.
आरोपी व्यक्ति वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में वापस आए, मॉल की पार्किंग से मोटरसाइकिल निकाली और नारायणा पुलिस स्टेशन इलाके से एक और सोने की चेन छीन ली. पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने फिर से सिटी स्क्वायर मॉल में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी.
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जानते थे कि पुलिस उनके मार्ग पर नजर रखेगी, इसलिए उन्होंने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए एक रणनीति अपनाई. अपराध में प्रयुक्त वाहन को मॉल की पार्किंग में खड़ा किया और फिर किसी अन्य वाहन में सवार होकर घटनास्थल से भाग निकले. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है.
Input: Rajesh Kumar Sharma