Delhi-NCR CNG PNG Price: मुंबई के बाद अब दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दामों को कम कर दिया गया है. जिसकी घोषण इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ने की है और नई दरें कल सुबह से लागू की जाएगी.
Trending Photos
Delhi CNG PNG Price: मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी सीएनजी-पीएनजी के दाम (CNG PNG Price) घट गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ( (Indraprastha Gas Ltd) ने शनिवार को सीएनजी की कीमतों में गिरावट की घोषणा की है. नई कीमतें 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी. बता दें कि दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी (CNG Price in Delhi) की कीमतों को घटाकर 5. 96 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली के साथ एनसीआर के रीजन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी सीएनजी के कम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bhiwani: SAI ने अपना फैसला लिया वापस, भिवानी सेंटर में जारी रहेगी Boxing Training
इस घोषण के बाद दिल्ली में कल यानी 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से सीएनजी सस्ते दामों में मिलेगी. नई दरों के मुताबिक दिल्ली में सीएमजी 73.59 रुपये प्रति किलो के हिसाब मिलने वाली है. इसमें लगभग 6 रुपये की कटौती की गई है.
The revised retail price of CNG in Delhi would be Rs 73.59 per kg wef 6 am on 9th April 2023.#Customervalue #CNGPrice #PNGPrice @PetroleumMin @BPCLimited @gailindia
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) April 8, 2023
वहीं दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी सीएनजी के कम किए गए हैं. यहां सीएनजी 77.20 रुपये प्रतिकिलों मिलेगी. जिसकी जानकारी आईजीएल ने ट्विट कर दी है.
The revised retail price of CNG in Noida, Greater Noida & Ghaziabad would be Rs 77.20 per kg wef 6 am on 9th April 2023. #Customervalue #CNGPrice #PNGPrice @PetroleumMin @BPCLimited @gailindia
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) April 8, 2023
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ( Adani Total Gas Limited- ATGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है जो आम लोगों के लिए राहत भरा है. ATGL ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कटौती की घोषणा की है. इसके साथ ही मुंबई में भी सीएनजू के दामों में 8 रुपये प्रति किलो तो वहीं पीएनजी में 5 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर कम किए गए हैं.
Input: चरणसिंह सहरावत