Delhi News: त्योहारों पर शॉपिंग की कर रहे हैं प्लानिंग, यहां मिलेगा सस्ता और अच्छा सामान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1830086

Delhi News: त्योहारों पर शॉपिंग की कर रहे हैं प्लानिंग, यहां मिलेगा सस्ता और अच्छा सामान


Parse error: syntax error, unexpected $end in /var/www/zeenews.india.com/hindi/sites/all/modules/custom/zeenews/zeenews.module on line 4391

Delhi News: त्योहारों पर शॉपिंग की कर रहे हैं प्लानिंग, यहां मिलेगा सस्ता और अच्छा सामान

Delhi News: अगस्त महीने के साथ ही हिंदू धर्म के त्योहारों की लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में लोग सबसे पहले खरीदारी करने का विचार करते हैं, जिसके लिए वो कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर के लिए किसी अच्छे लेकिन सस्ते मार्केट में जाने का सोचेंगे. वहीं अगस्त में ज्यादातर त्योहार महिलाओं से जुड़े हुए होते हैं. जैसे कि हरियाली तीज, रक्षाबंधन आदी त्योहार महिलाओं से जुड़े हैं. फिलहाल कल यानी 19 अगस्त को हरियाली तीज है. इस दिन महिलाएं हरी साड़ी या सूट पहनकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. महिलाओं के लिए ये त्योहार काफी महत्वपूर्ण होता है.

ये भी पढ़ें: Faridabd News: क्लर्कों की हड़ताल के बाद अब आशा वर्कर बैठीं धरने पर, सरकार को बताया गूंगी, बहरी, लंगड़ी

 

वहीं अब ऐसे में आप खरीदारी का प्लान बना रही हैं तो दिल्ली के ये बाजार अपके लिए काफी बजट में पड़ने वाले हैं.

मीना बाजार
दिल्ली का मीना बाजार भी शॉपिंग के लिहाज से काफी सस्ता है. इस बाजार में न केवल साड़ी-सूट आपको मिल जाएंगे बल्कि कई इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी आपको आसानी से मिल सकती हैं. वहीं अगर आप कुछ अलग पहनने का शौक रखती हैं, तो साड़ी भी कई वैरायटी में मिल जाएगी. इस हरियाली तीज साड़ियों के लिए आप इन जगहों का चयन कर सकते हैं.

चांदनी चौक
वहीं दिल्ली का चांदनी चौक बाजार ज्यादातर ट्रेडिशनल अटायर के लिए जाना जाता है, यहां से आप साड़ी-सूट से लेकर ज्वेलरी तक और अच्छे फुटवियर तक बड़े ही कम दाम में खरीद सकते हैं. यहां आकर आपको एक ही बार में सब कुछ एक साथ मिल जाएगा, फिर चाहे वो साड़ी हो सूट हो, या फिर ज्वेलरी हो. यही नहीं, अगर आप किसी और के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो थोक में भी आपको सही दाम में यहां से काफी कुछ मिल सकता है.

सदर बाजार
सदर बाजार थोक का सामान लेने के लिए नहीं गए, तो आपकी शॉपिंग अधूरी रह सकती है. यहां आकर आपकी शॉपिंग की आधी चिंता दूर हो जाएगी. यहां आपको मैचिंग चूड़ियां और गहने भी मिल सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां जूतियां और सैंडल भी आसानी से मिल जाएंगी. यही नहीं, आपको कुछ और चीजें भी आसानी से मिल सकती हैं.

करोल बाग मार्केट
जब बात खरीदारी की हो रही है तो हम करोल बाग मार्केट को कैसे भूल सकते हैं, जो अच्छी-अच्छी ब्रांडेड साड़ियों के लिए जाना जाता है. ये बाजार भी लड़कियों और महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां से आपको सस्ते फुटवियर से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ यूनीक मिल जाएगा. साड़ी और सूट के लिए भी यहां कई दुकानें हैं, जहां आप हरियाली तीज के लिए खरीदारी कर सकती हैं.

लाजपत नगर मार्केट
चांदनी चौक के बाद अगर शॉपिंग की बात आती है, तो लाजपत नगर मार्केट को सबसे पहले याद किया जाता है. यहां आप कई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं, जैसे कि आप कुछ नई तरह इंडोवेस्टर्न साड़ियां यहां से ले सकते हैं. आप गहनें भी खरीद सकती हैं या फिर मैचिंग चूड़ियां भी आपको यहां आसानी से मिल जाएगी.

Trending news