Delhi News: पीड़ित महिलाओं ने मिलने मणिपुर पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- इस दौरे से नहीं होगी सरकार को कोई समस्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1792573

Delhi News: पीड़ित महिलाओं ने मिलने मणिपुर पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- इस दौरे से नहीं होगी सरकार को कोई समस्या

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्याक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर गई हैं. वहां वो प्रताड़ित महिलाओं से मिलेंगी. साथ ही उन्होंने जाने से पहले मणिपुर के सीएम से सुरक्षा मांगी थी.

Delhi News: पीड़ित महिलाओं ने मिलने मणिपुर पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- इस दौरे से नहीं होगी सरकार को कोई समस्या

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हिंसा प्रभावित महिलाओं और लड़कियों से मिलने के लिए दंगा प्रभावित मणिपुर पहुंची हैं. वह महिलाओं और बच्चियों से बातचीत करेंगी और पिछले तीन महीनों से मणिपुर में व्याप्त हिंसा के दौरान हुए यौन अपराधों को लेकर स्थिति का आकलन करने की कोशिश करेंगी. कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुरुषों की भीड़ दो महिलाओं को घेरे हुए है और उनके साथ सबसे अपमानजनक और अमानवीय व्यवहार कर रही है. उन्हें नग्न कर घुमाया गया, छेड़छाड़ की गई और फिर सामूहिक बलात्कार किया गया. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों को तब तक गिरफ्तार नहीं किया गया, जब तक वीडियो देश के सामने नहीं आ गया.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: 15 भाषाओं में मिलेगा गीता का ज्ञान, कुरुक्षेत्र में हुआ Gita App का लोकार्पण

 

मणिपुर में महिलाओं और लड़कियों पर अमानवीय अत्याचार के वीडियो ने देश को झकझोर कर रख दिया. इसके अलावा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक मीडिया चैनल के सामने कहा कि यह महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन हिंसा की एकमात्र घटना नहीं है, बल्कि पिछले तीन महीनों में मणिपुर में ऐसी सैकड़ों घटनाएं हुई हैं. 20 जुलाई 2023 को स्वाति मालीवाल ने भारत के प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दंगों के दौरान महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की जमीनी स्थिति का पता लगाने के लिए मणिपुर का दौरा करने की योजना बनाई. साथ ही मणिपुर में यौन हिंसा के पीड़ितों के राहत शिविरों का दौरा करने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री से सहायता मांगी. 21 जुलाई 2023 को इस संबंध में सहायता के लिए मणिपुर के डीजीपी और इंफाल के जिलाधिकारी को एक पत्र भी लिखा.

दी जाएगी आवश्यक सहायता
इंफाल के डीएम ने आयोग की टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करने के अनुरोध के साथ इसे संयुक्त सचिव (गृह) को भेज दिया. डीएम ने संयुक्त सचिव (गृह) के संपर्क नंबर भी दिए, जिन्होंने पुष्टि की कि आयोग की टीम मणिपुर की यात्रा कर सकती है और वह राहत शिविरों का दौरा करने में आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इंफाल की यात्रा की योजना बनाई, मगर अचानक संयुक्त सचिव (गृह) का एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें आयोग अध्यक्ष को मणिपुर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यात्रा स्थगित करने पर विचार करने के लिए कहा गया.

मणिपुर सरकार की करेंगी हर मदद
आज सुबह स्वाति मालीवाल ने फिर से मणिपुर के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और अपने दौरे के लिए सहायता मांगी. उन्होंने यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं और उनके परिवारों से मिलने और उन्हें सहायता प्रदान करने के दौरे का उद्देश्य दोहराया. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि यौन हिंसा की पीड़िताओं को उनकी सबसे खराब घड़ी में उचित समर्थन और सहायता मिले. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह राज्य की महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए मणिपुर सरकार की हर संभव सहायता करेंगी.

उन्होंने कई मणिपुरी महिलाओं का भी जिक्र किया, जो कि राज्य में चल रही हिंसा से बचने के लिए दिल्ली आई हैं. साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री के साथ उनके कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की. इसके अलावा, उन्होंने हिंसा प्रभावित राहत शिविरों का दौरा करने के लिए भी सहायता मांगी है, जहां वर्तमान में यौन हिंसा की पीड़ित रह रही हैं. उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री से मणिपुर की महिलाओं को सहायता और सहायता प्रदान करने में सहायता करने की अपील की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस दौरे से सरकार के लिए कोई समस्या पैदा नहीं होगी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और सदस्य वंदना सिंह आज सुबह दिल्ली से इंफाल के लिए रवाना हुईं और मणिपुर पहुंच गई हैं. स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से समय मांगा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं मणिपुर आई हूं और उन महिलाओं और लड़कियों से मिलने की कोशिश करूंगी, जिन्होंने पिछले तीन महीनों के दौरान हिंसा के दौरान यौन अपराधों का सामना किया है. मैं जमीनी स्थिति का पता लगाने की कोशिश करूंगी ताकि पीड़ितों को मदद प्रदान की जा सके. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें उचित परामर्श, कानूनी सहायता और मुआवजा तत्काल प्रदान किया जाए. इसके अलावा राज्य को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. मैंने माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री से समय मांगा है और उनके साथ इस मुद्दे पर चर्चा करूंगी.

Trending news