Delhi Crime: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक महिला की चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. महिला घटना के वक्त घर में अकेली थी. पड़ोसियों ने जब महिला को अपनी छत से देखो तो इलाके में हलचल मच गई. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाएगा. जहां उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Delhi Crime: दिल्ली के सिंघु गांव में किराए पर रह रही एक महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह अलीपुर थाना क्षेत्र का मामला है. बीते शुक्रवार को इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. परिजनों को महिला घायल अवस्था मिली. इसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई.
महिला का नाम रितु है और उम्र 32 साल है. महिला के दो बच्चे हैं और पति काम पर गया हुआ था. घटना के वक्त बच्चे बाहर गली में खेल रहे थे. रितु को घायल अवस्था में घर में गिरे हुए पड़ोसियों ने जब अपनी छत से देखा तो तुरंत महिला के पति को फोन करके इस बात की सूचना दी. इसके बाद महिला का पति और पड़ोसियों की मदद से महिला को तुरंत नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः Delhi Water Supply: साउथ दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, पहले से कर लें इंतजाम
लेकिन, अस्पतला में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मरने से पहले महिला किसी भी तरह का बयान आदि नहीं दे पाई. किसने इस घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
(इनपुटः निरज शर्मा)