Traffic Advisory: सिंघु-टिकरी बॉर्डर खुलने के बाद इन रूट पर हुआ ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2126847

Traffic Advisory: सिंघु-टिकरी बॉर्डर खुलने के बाद इन रूट पर हुआ ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: 25 फरवरी यानी आज 43वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैराथन के 9वें संस्करण और पेरिस ओलंपिक 2024 क्वालीफायर सीरीज की वजह से कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित होगा. वहीं 26 फरवरी को शब-ए-बारात की वजह से लोगों को लोगों को आवागमन में परेशानी हो सकती है.

Traffic Advisory: सिंघु-टिकरी बॉर्डर खुलने के बाद इन रूट पर हुआ ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर को पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब खोल दिया गया है. दोनों बाॉर्डर खोले जाने के बाद इन रास्तों से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर 25 और 26 फरवरी को अलग-अलग आयोजनों की वजह से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी, जिसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

ये भी पढें- Delhi Traffic Update: यातायात के लिए फिर से खोले गए दिल्ली के ये मुख्य बॉर्डर, जानें अपडेट

43वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैराथन
राजधानी दिल्ली में आज 43वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैराथन के 9वें संस्करण और पेरिस ओलंपिक 2024 क्वालीफायर सीरीज के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

 

निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा
- चौथा एवेन्यू-भीष्म पितामह मार्ग जंक्शन, सेवा नगर फ्लाईओवर के नीचे
- 4th एवेन्यू पर सेवा नगर रेड लाइट
- 2nd एवेन्यू खन्ना मार्केट
- अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड जंक्शन (मदरसा टी-प्वाइंट)
- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मैक्स मुलर मार्ग जंक्शन
- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-आर्क बिचॉप मकारियोस मार्ग जंक्शन
- नीला गुंबद
- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-ज़ाकिर हुसैन मार्ग जंक्शन
- क्यू-प्वाइंट
- जनपथ-मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन
- निवासी गुरुद्वारा रकाबगंज
- जय सिंह रोड-बाबा खड़क सिंह लेन जंक्शन
- निवासी बूटा सिंह
- आर/ए जसवन्त सिंह
- पुराना किला रोड-सी हेक्सागोन जंक्शन
- शेरशाह रोड-मथुरा रोड जंक्शन
- डब्ल्यू-प्वाइंट
- कोटला रेड लाइट
- 5वें एवेन्यू पर मेहरचंद मार्केट रेड लाइट
- एंड्रयूज गैंग रेड लाइट
- राजेश पायलट मार्ग-अमृता शेरगिल मार्ग जंक्शन
- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-महर्षि मार्ग-महर्षि रो रमण मार्ग जंक्शन
- लाला लाजपत राय मार्ग
- मथुरा रोड-भैरों रोड जंक्शन
- सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पंडारा रोड जंक्शन
- निवासी मान सिंह रोड
- निवासी सुनहरी मस्जिद
- आर/ए गोल डाक खाना
- इंसाद मार्ग-आउटर सर्कल जंक्शन
- आर/ए विंडसर प्लेस
- तिलक मार्ग- सी हेक्सागोन जंक्शन
- शेरशाह रोड-सी हेक्सागोन जंक्शन
- तिलक मार्ग-भगवान दास रोड जंक्शन

शब-ए-बारात की वजह से प्रभावित होगा यातायात
25 और 26 फरवरी को शब-ए-बारात की वजह से दिल्ली की यातायात व्यवस्था पर असर पड़ेगा और कुछ मार्गों पर आवाजाही प्रभावित होगी.