Sports News: सेस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली ने 3 वर्गों में जीता ब्रॉन्ज मेडल, देश की 32 टीमों ने लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2025346

Sports News: सेस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली ने 3 वर्गों में जीता ब्रॉन्ज मेडल, देश की 32 टीमों ने लिया हिस्सा

Cestoball National Championship: दिल्ली के सीनियर मेन, सीनियर वीमेन, सब-जूनियर लड़के और सब-जूनियर लड़कियों ने भाग लिया है. इस टूर्नामेंट में पूरे देश से 32 नेशनल टीमों ने भाग लिया. जबरदस्त प्रदर्शन के साथ दिल्ली सीनियर मेन, सीनियर वीमेन, सब-जूनियर लड़कियों ने कांस्य पदक जीता है.

Sports News: सेस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली ने 3 वर्गों में जीता ब्रॉन्ज मेडल, देश की 32 टीमों ने लिया हिस्सा

Delhi News: हाल ही में पंजाब सेस्टोबॉल एसोसिएशन (Punjab Cestoball Association) द्वारा सेस्टोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (Cestoball Federation of India) के सहयोग से दूसरी सब-जूनियर और 5वीं सीनियर राष्ट्रीय सेस्टोबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब के संगरूर जिले के धुरी में किया गया.

इस टूर्नामेंट में दिल्ली के सीनियर मेन, सीनियर वीमेन, सब-जूनियर लड़के और सब-जूनियर लड़कियों ने भाग लिया है. इस टूर्नामेंट में पूरे देश से 32 नेशनल टीमों ने भाग लिया. जबरदस्त प्रदर्शन के साथ दिल्ली सीनियर मेन, सीनियर वीमेन, सब-जूनियर लड़कियों ने कांस्य पदक जीता है.

दिल्ली सीनियर मेन की टीम ने पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर को हराया. प्री-क्वार्टर मैच में दिल्ली की टीम ने तेलंगाना, क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा और सेमीफाइनल के मुकाबले में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश से हार गई. 

वहीं दिल्ली सीनियर वीमेन वर्ग ने उत्तर प्रदेश और असम को हराया जीत हासिल की. प्री-क्वार्टर मैच में दिल्ली ने विदर्भ को हराया, क्वार्टर फाइनल मैच में महाराष्ट्र और सेमीफाइनल मैच में दिल्ली सीनियर महिला टीम हरियाणा से हार गई.

ये भी पढ़ें: Delhi: 2 महीने पहले ही दी हेल्थ सेकेट्री को निलंबित करने की सिफारिश- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सब-जूनियर गर्ल्स ने तेलंगाना को हराया और साथ ही पंजाब के साथ मैच ड्रा रहा. क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को हराया. वहीं सेमीफाइनल में दिल्ली को कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा. 

इस मौके पर दिल्ली की महासचिव आस्था सिंघल उपस्थित रहीं और उन्होंने बताया कि दिल्ली के कोच अंकुर सिंघल, सब-जूनियर कोच आशीष गुप्ता, गर्ल् सब-जूनियर कोच पूजा खत्री का टीम के बहतरीन प्रदर्शन में योगदान रहा है. 

दिल्ली सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.डी. शर्मा, उपाध्यक्ष शर्मिला शर्मा, अफशां जापानवाला, कोषाध्यक्ष लिरिल बंसल और तकनीकी अध्यक्ष डॉ. चेतन कुमार ने टीम और कोच को बधाई दी.

Trending news