Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को कर रहे हैं मिस, तो ये खूबसूरत मैसेज भेज के करिए विश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1291910

Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को कर रहे हैं मिस, तो ये खूबसूरत मैसेज भेज के करिए विश

फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपने दोस्तों से दूर हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं, तो ये खूबसूरत मैसेज भेजकर उन्हें फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं. आप दोनों का दिन बन जाएगा. 

Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को कर रहे हैं मिस, तो ये खूबसूरत मैसेज भेज के करिए विश

Friendship Day 2022: अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी फैमिली के बाद दोस्त ही सबसे ज्यादा खास होते हैं, वो आपके स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में कहीं भी हो सकते हैं. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप उन्हें कुछ खूबसूरत से मैसेज भेजकर फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं.  

1. मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं,
वो बहुत बेहतरीन हैं.

2. दोस्ती एक ऐसा चोर होता है
जो आंखों से आंसू ,
चेहरे से परेशानी ,
जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले. 

3. नादान से दोस्ती कीजिए
क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई समझदार साथ नहीं देता. 

4. कहो उसी से जो न कहे किसी से,
मागों उसी से जो दे खुशी से,
चाहो उसे जो मिलें किस्मत से,
दोस्ती करों उसी से जो निभायें खुशी से. 

5. एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे
तो उसे 100 बार मनाओ.
क्योंकि कीमती मोतियों की माला
जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता है.

6. मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तन्हाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.

7. बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,
उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते हैं,
कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,
वो तो अजीज दोस्त कहलाते हैं.

8. कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना,
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना.