Ghaziabad Crime: गाजियाबाद का ये होटल फिर आया चर्चा में, 23 साल की महिला का शव मिलने से मची हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1926559

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद का ये होटल फिर आया चर्चा में, 23 साल की महिला का शव मिलने से मची हड़कंप

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के इस होटल में 23 साल की महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. अनंत होटल पहले भी कई बार खबरों में रह चुका है. इससे पहले इसी होटल में बिहार की एक महिला मृत पाई गई थी. होटल को मेट्रो होटल के नाम से जाना जाता था और हाल ही में इसका नाम बदल दिया गया है.

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद का ये होटल फिर आया चर्चा में, 23 साल की महिला का शव मिलने से मची हड़कंप

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के अनंत होटल से 23 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ है. इस मामले को लेकर एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा कि महिला की लाश की सूचना के बाद वेव सिटी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम होटल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि महिला की इसी साल नवंबर में शादी होनी थी. परिवार को होटल में महिला की मौत के बारे में उसके दोस्त अजहरुद्दीन ने बताया, जिसने महिला के भाई को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने आगे बताया कि मृतक महिला का भाई शिकायत दर्ज करवाएगा और उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि अनंत होटल पहले भी कई बार खबरों में रह चुका है. इससे पहले इसी होटल में बिहार की एक महिला मृत पाई गई थी. पहले, होटल को मेट्रो होटल के नाम से जाना जाता था और हाल ही में इसका नाम बदल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Ambala News: मुन्ना भाई MBBS की तर्ज पर CET के पेपर में हुई चीटिंग, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

दोस्त ने दी जानकारी

मृतक महिला के भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि उसकी बहन के कल्लीगढ़ी निवासी दोस्त अजहरुद्दीन ने इस घटना के बारे में जानकारी दी थी. उसके बाद युवती के परिजन होटल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(इनपुटः IANS)