PG के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लड़कियों से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1305571

PG के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लड़कियों से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस

करोलबाग के एक पीजी में सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

PG के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लड़कियों से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस

नई दिल्ली: करोलबाग इलाके में चल रहे एक पीजी में  सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. महिला आयोग को ट्विटर से ही इस घटना की शिकायत मिली थी. 

कभी चौके-छक्के लगाकर किया था यूपी का नाम रोशन, अब रिक्शा चलाकर कर रहा गुजारा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्वाति मालीवाल ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'करोलबाग में चल रहे एक PG hostel में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की. हमें ट्विटर के जरिए शिकायत मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे'.

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक इस मामले में PG hostel के संचालक का कोई बयान सामने नहीं आया है. स्वाति मालीवाल ने पुलिस से कार्रवाई के साथ PG के रजिस्ट्रेशन की जानकारी और 18 अगस्त शाम 4 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. 

 

Trending news