LPG Price Cut: आज से सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली से गुरुग्राम तक के दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2183464

LPG Price Cut: आज से सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली से गुरुग्राम तक के दाम

LPG Commercial Cylinder Price Cut: राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपए कम हो गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1764.50 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1795 रुपये में मिल रहा था.

LPG Price Cut: आज से सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानें दिल्ली से गुरुग्राम तक के दाम

LPG Commercial Cylinder Price: महीने की पहली तारीख को आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. IOC से मिली जानकारी के अनुसार, गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की गई है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक कम हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1764.50 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1795 रुपये में मिल रहा था.

देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपए कम हो गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1764.50 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1795 रुपये में मिल रहा था. लखनऊ में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1877.50 रुपये और गुरुग्राम में 1770 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में 1911 रुपये में मिलने वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1879 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1749 रुपये से 31.50 रुपये कम होकर 1717.50 का हो गए हैं. वहीं चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1930 रुपये में मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- 1 April Rules Change: आज से हो रहे ये बड़े बदलाव, जानें कैसे आपकी जेब पर डालेंगे असर

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ बदलाव
कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 32 रुपये तक की कटौती की गई है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है.

8 मार्च को घटे दाम
इससे पहले 8 मार्च को PM मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए महिला दिवस पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. उससे पहले साल 2023 में भी PM मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए थे.