महंगे गिफ्ट का लालच देकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, गिरफ्तार आरोपी को 8 साल पहले किया था नाइजीरिया डिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1641818

महंगे गिफ्ट का लालच देकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, गिरफ्तार आरोपी को 8 साल पहले किया था नाइजीरिया डिपोर्ट

Gurugram Crime: मुख्य आरोपी नाइजीरियन को आठ साल पहले मुंबई से डिपोर्ट कर वापस नाइजीरिया भेजा गया था. लेकिन, दोबारा भारत लौटा और कुछ लोगों की मदद से अपना गिरोह चलाने लगा. 

  • युवतियों से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार
  • एक नाइजीरियन आरोपी समेत अन्य 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • दर्जनों महिलाओं से दोस्ती कर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना
  • आरोपियों के कब्जे से 25 मोबाइल, 65 एटीएम कार्ड, 34 चेकबुक व 12 पासबुक बरामद
  •  

Trending Photos

महंगे गिफ्ट का लालच देकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, गिरफ्तार आरोपी को 8 साल पहले किया था नाइजीरिया डिपोर्ट

Gurugram Crime: गुरुग्राम पुलिस ने एक विदेशी नागरिक और 3 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो युवतियों से गिफ्ट भेजने के बहाने करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे. अगर आपकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से किसी विदेशी से हुई है और वह आपको महंगे गिफ्ट भेजने की बात कह रहा है तो सावधान हो जाओ.. ऐसा न हो कि इस गिफ्ट के लालच में आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाओ.

गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने के बहाने अपने जाल में फंसाता था और कस्टम अधिकारियों द्वारा गिफ्ट पकड़े जाने की बात कहकर उनसे लाखों रुपये क्लीयरेंस के नाम पर ठगता था. पकड़े गए गिरोह में एक नाइजीरियन का नागरिक भी शामिल है. बाकी तीन आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः Yamunanagar Crime News: धारदार हथियार से युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह सभी नाइजीरियन को लोगों के बैंक अकाउंट किराये पर उपलब्ध कराते थे और उनमें आने वाले पैसों को वह निकलवाकर नाइजीरियन को देते थे. पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह आरोपी कोई छोटे मोटे अपराधी नहीं, बल्कि वह शातिर अपराधी हैं जो अब तक सैकड़ों युवतियों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. इनमें मुख्य आरोपी नाइजीरियन को आठ साल पहले मुंबई से डिपोर्ट कर वापस नाइजीरिया भेजा गया था.

लेकिन, बाद में यह दोबारा भारत आ गया और कुछ लोगों की मदद से अपना गिरोह चलाने लगा. आरोपियों ने अपना यह धोखाधड़ी का धंधा चलाने के लिए दिल्ली के लक्ष्मी नगर में मकान किराये पर लिया हुआ था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, 65 ATM कार्ड, 34 चेकबुक व 12 पासबुक बरामद की है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)