Gurugram Crime News: गुरुग्राम में खाने के बाद एक परिवार के सदस्यों ने जब माउथ फ्रेशनर खाया तो उनके मुंह से खून की उल्टी होने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देख सभी लोग अस्पताल गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माउथ फ्रेशनर खाने के बाद हुई खून की उल्टी
गुरूग्राम के सेक्टर 90 में स्थित ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट का यह मामला है. जहां परिवार के सदस्य खाना खाने गए थे. पीड़ित सदस्यों ने शिकायत में जो पुलिस को जानकारी दी है, उसमें साफ तौर पर बताया है कि रेस्टोरेंट में जब वह खाना खाने के बाद उन्होंने माउथ फ्रेशनर मांगा तो उसे खाने के बाद ही उनके मुंह से खून निकलने लगा. खून निकलने के बाद अचानक से उल्टी होने लगी. 


ये भी पढ़ें: AC कोच में चढ़ी महिला को TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, टूटी रीड की हड्डी


ड्राई आईस की वजह से हुई उल्टी, जिससे जा सकती है जान
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. वहीं डॉक्टर को माउथ फ्रेशनर दिखाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि यह माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आईस है. जो कि जानलेवा है. डॉक्टर का कहना है कि इसके सेवन से जान भी जा सकती है. 


Input: देवेंद्र भारद्वाज