Gurugram News: 16 फरवरी को रेवाड़ी में PM मोदी की रैली, 2013 से भी ज्यादा सफल होगी 2024 की यह रैली- नायब सैनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2105673

Gurugram News: 16 फरवरी को रेवाड़ी में PM मोदी की रैली, 2013 से भी ज्यादा सफल होगी 2024 की यह रैली- नायब सैनी

गुरुग्राम के बीजेपी ऑफिस में आज रेवाड़ी में 16 फरवरी को एम्स की आधारशिला रखने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को एतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जुट गई है.

Gurugram News: 16 फरवरी को रेवाड़ी में PM मोदी की रैली, 2013 से भी ज्यादा सफल होगी 2024 की यह रैली- नायब सैनी

Gurugram News: गुरुग्राम के बीजेपी ऑफिस में आज रेवाड़ी में 16 फरवरी को एम्स की आधारशिला रखने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को एतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जुट गई है. प्रधानमंत्री की रैली में चार जिलों गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह और महेंद्रगढ़ से ही एक लाख लोगों के पहुंचने का लक्ष्य भाजपा ने रखा है.

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर रविवार को गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी विशेष रूप से इस बैठक में पहुंचे और उन्होंने चारों जिले के उपस्थित पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को एम्स का एक और तोहफा देने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के इस रेवाड़ी दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह रैली अभूतपूर्व एवं एतिहासिक होगी.

इस बैठक में संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री मोहन लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सत्य प्रकाश जरावता, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी आदि सहित चारों जिलों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी. सभी ने उपस्थित पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह से इस रैली को एतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: 16 फरवरी को भारत बंद, SKM ने किया ऐलान- होगी आर-पार की लड़ाई

प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि देश और दुनिया के सबसे बड़े नेता मोदी हमारे बीच आ रहे हैं, ये हम सबके लिए गौरवशाली बात है. उन्होंने कहा कि चार जिलों की 14 विधानसभा से एक लाख से अधिक लोग रैली पहुंचेंगे, जबकि प्रदेश की अन्य विधानसभाओं में एलईडी लगाकर इस रैली को देखेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनेंगे.

उन्होंने कहा कि लोगों में इतना उत्साह है कि आने वाले चुनाव में जनता फिर से हरियाणा की दसों लोकसभा सीटें जिताकर पीएम नरेन्द्र मोदी को देगी. हरियाणा में युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना पर्ची खर्ची के नौकरी दी है. इसलिए देश और प्रदेश में फिर से डबल इंजन सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी 2024 की यह रेवाड़ी रैली 2013 की रेवाड़ी रैली से अधिक सफल होगी. संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव ने सबसे आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ताओं की इस रैली की सफलता में सहभागिता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चारों जिलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है.

Input: Devender Bhardwaj 

Trending news