Hartalika Teej 2022 Wishes: अपनी सखी-सहेलियों को हरतालिका तीज इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1325727

Hartalika Teej 2022 Wishes: अपनी सखी-सहेलियों को हरतालिका तीज इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई

हरतालिका तीज व्रत से जुड़े नियम बाकी व्रतों की तुलना में काफी कठिन माने जाते हैं और इन सभी व्रर्तों का पालन व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को करना पड़ता है. अगर आप पहली बार इस व्रत को पहली बार रखने जा रही हैं तो तो अब आपको जीवनभर इस व्रत को रखना होगा. 

Hartalika Teej 2022 Wishes: अपनी सखी-सहेलियों को हरतालिका तीज इन शुभकामना संदेश के जरिए दें बधाई

Hartalika Teej 2022 Wishes: हिंदू धर्म के अनुसार अखंड सौभाग्य का वारदान पाने के सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. इस बार हरतालिया तीज 30 अगस्त, 2022 को मनाया जाएगा. कहते हैं कि विवाहित महिलाओं के साथ-साथ यह त्योहार कुंवारी कन्याओं के लिए भी बेहद खास माना जाता है. इस दिन मां पार्वती और महादेव की पूजा करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलने का वरदान प्राप्त होता है.

हरतालिका तीज के दिन सभी सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर गौरीशंकर की पूजा करती हैं और रात के वक्त जागरण कर महादेव की आराधना करती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत सबसे पहले मां पार्वती ने रखा था, क्योंकि शिव को पति के रूप में पाने के लिए.

ये भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi 2022: इस गणेश चतुर्थी अगर चमकानी है अपनी किस्मत, तो जरूर अपनाएं ये टोटके

सोशल मीडिया पर दे हरतालिका तीज की बधाई

तो इस बार हरतालिका तीज के खास पर्व पर अपनों सुहागिन और कुंवारी कन्याओं को ये इमेज, कोट्स, शुभकामना संदेश (Hartalika Teej 2022 quotes, images) भेजकर आप भी दे सकते हैं बधाई. इस दिन आप अपनों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे सकते हैं या फिर उन से जुड़े कुछ नए और आकर्षित फोटो भेजकर बधाई दे सकते हैं.

इन खास SMS के जरिए भेजें शुभकामना

हरतालिका तीज का त्‍योहार है आया,

अपने साथ खुशियां और नई उमंग लेकर आया है।

हैप्पी हरतालिका तीज 2022

 

यह हरतालिका तीज आपके लिए खुशियां लेकर आए,

आपके दांपत्य जीवन में भरे खुशियां ही खुशियां

हैप्पी हरतालिका तीज 2022

 

हरतालिका तीज का त्योहार है,

गुझियों की बहार है, पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलों में सबके प्यार है,

हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

 

 मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरतालिका तीज।

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती है और सोलह श्रृंगार करके शिव और पार्वती की आराधना करती है. इसके बाद अपने सभी सुहागिन दोस्तों को अखंड सौभाग्य के इस पर्व की बधाई देती है. ऐसे में आप भी अपनी दोस्तों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बनाया गया श्रीराम मंदिर, गणेश चतुर्थी पर दर्शन की तैयारियां हुईं शुरू

1. आया तीज का त्योहार,
सखियों हो जाओ तैयार,
मेहंदी हाथों में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

2. तीज व्रत रखती हूं,

सजती हूं पिया के लिए,

आज पिया साथ रहे मेरे,

और क्या चाहिए जिंदगी के लिए.

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

ज्योतिष के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत से जुड़े नियम बाकी व्रतों की तुलना में काफी कठिन माने जाते हैं और इन सभी व्रर्तों का पालन व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को करना पड़ता है. अगर आप पहली बार इस व्रत को पहली बार रखने जा रही हैं तो तो अब आपको जीवनभर इस व्रत को रखना होगा. इस व्रत के दौरान पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता-पार्वती की पूजा की जाती है. इसके साथ उनसे अखंड सौभाग्य का वर देने की कामना की जाती है.