Haryana Accident News: दो ट्रकों की टक्कर से सड़क किनारे खड़े 3 युवकों की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2133923

Haryana Accident News: दो ट्रकों की टक्कर से सड़क किनारे खड़े 3 युवकों की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Haryana Accident News: यमुनानगर में एक तेज रफ्तार दो बेकाबू ट्रकों ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 

Haryana Accident News: दो ट्रकों की टक्कर से सड़क किनारे खड़े 3 युवकों की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Haryana Accident News: यमुनानगर के छछरौली में देर रात एक भीषण सड़क हादसा होगया है. तेज रफ्तार दो बेकाबू ट्रकों की पहले तो टक्कर हुई उसके बाद सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा छछरौली-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर ताज फार्म के बिल्कुल नजदीक हुआ.

बता दें कि छछरौली की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने जगाधरी से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक फोटोग्राफर और उसके साथी साथ में पटाखे लेकर आया एक युवक को कुचल दिया, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों की मौके पर ही पहचान भी हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Kisan Andolan 2024: युवा किसान की मौत पर पुलिस का बड़ा एक्शन, सिर में लगी थी गोली, खनौरी बॉर्डर लाया जाएगा शव, जानें कौन थे शुभकरण

एक अंबाला कैंट का रहने वाला है जबकि दूसरा यमुनानगर जिले के ही रहने वाले था. मृतक के परिजनों का कहना है कि फोटोग्राफर वेडिंग शूट कर रहा था. पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे परिजन बलदेव का कहना है कि मेरा भतीजा ई-रिक्शा में पटाखे वाले को लेकर आया था.

उन्होंने आगे कहा कि तीनों युवक सड़क किनारे खड़े थे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ छछरौली थाने में फिर भी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि ताज फॉर्म में फोटोग्राफर के साथ उसका साथी कवरेज करने के लिए आया था और एक युवक जैसे ही पटाखे लेकर सड़क किनारे पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

(इनपुटः कुलवंत सिंह)