Haryana News: अतिक्रमण पर एक्शन से प्रॉपर्टी डीलर्स की उड़ी नींद, तोड़े जा रहे अवैध निर्माण
Haryana Action Encroachment: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध निर्माण कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलर्स की नींद उड़ गई है
Nuh News: नूंह जिले में अवैध कॉलोनी काटकर लोगों की जीवन भर की कमाई डकारने वाले प्रॉपर्टी डीलर से लेकर अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर जिला योजनाकार विभाग की पैनी नजर है. ऐसे लोगों के खिलाफ डीटीपी विभाग लगातार बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है. एक के बाद एक हो रही बुलडोजर कार्रवाई से अवैध कालोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर की नींद उड़ी हुई है.
कई अवैध निर्माण को किया गया धवस्त
DTP बिनेश कुमार ने बताया कि नूंह जिले में जितनी भी अवैध कॉलोनी हैं या अवैध निर्माण हो रहा हैं. उनको ध्वस्त करने की कार्रवाई उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देश अनुसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तकरीबन 40 एकड़ में अनाधिकृत जो 6 कालोनियां गजरपुर, कोराली इत्यादि इलाकों में थी उन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है. प्रॉपर्टी डीलर का कमरा, डीपीसी इत्यादि को बुलडोजर से गिराया गया है. डब्ल्यूबीएम सड़क को भी कार्रवाई में लिया गया है.
ये भी पढे़ें- Gurugram: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने कावड़ियों को कुचला, एक की मौत
शिकायत मिलने पर तुरंत हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की जा रही है. इन अनाधिकृत कॉलोनी में कोई अपना पैसा खर्च न करें. इनका टूटना लाजमी है. लगातार ऐसे निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. डीटीपी बिनेश कुमार ने कहा कि जब भी उन्हें कोई शिकायत अवैध कॉलोनी की मिलती है तो तुरंत उसको नोटिस देकर उस पर कार्रवाई की जाती है. नूंह जिले में अलग-अलग इलाकों में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई से अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत आती है. कारण बताओ नोटिस दिया जाता है. 15 दिन का समय दिया जाता है. उसके बाद अगर पक्ष सही पाया जाता है तो उसको समय दिया जाता है. वरना दूसरा नोटिस देकर ध्वस्त करने की कार्रवाई तुरंत किया जाता है. डीटीपी नूंह ने कहा कि जो डीलर है जो अवैध कॉलोनी काट रहे हैं. उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. अब तक तकरीबन 35-40 FIR दर्ज करने के लिए पुलिस विभाग को भेजा हुआ है. उसके बाद इस मामले की कोर्ट में भी कार्रवाई होगी.
Input- ANIL MOHANIA