Haryana Budget 2024: 23 फरवरी को CM मनोहर लाल पेश करेंगे हरियाणा का बजट, सामने आया संभावित शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2113065

Haryana Budget 2024: 23 फरवरी को CM मनोहर लाल पेश करेंगे हरियाणा का बजट, सामने आया संभावित शेड्यूल

Haryana Budget 2024: आगामी 20 फरवरी से हरियाणा सरकार के बजट सत्र की शुरुआत होगी और 23 फरवरी को CM मनोहर लाल बजट पेश कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव की वजह से बजट सत्र का समय कम किया गया है. 

Haryana Budget 2024: 23 फरवरी को CM मनोहर लाल पेश करेंगे हरियाणा का बजट, सामने आया संभावित शेड्यूल

Haryana Budget 2024: हरियाणा सरकार साल 2024-25 के लिए 23 फरवरी को बजट पेश कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, 20 फरवरी से हरियाणा के बजट सत्र की शुरुआत होगी. साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मौजूदा सरकार का ये आखिरी बजट होगा, जिसमें वो हर वर्ग को साधने का प्रयास करेगी. मनोहर सरकार के इस बजट से किसान और युवा वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. 

य़े भी पढ़ें- Farmer Protest: पंजाब के बाद आज 3 घंटे हरियाणा के टोल फ्री, चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों की बढ़ी परेशानी

हरियाणा बजट सत्र 2024 का संभावित शेड्यूल 
- 20 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगा. 
- 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी. 
- 21 और 22 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 
- 23 फरवरी को हरियाणा सरकार का बजट पेश होगा. 
- 24 और 25 फरवरी को अवकाश.
- 26 और 27 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी.
- 28 फरवरी को विधायी कार्य.

बजट सत्र में बदलाव
लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बजट सत्र में बदलाव किया है.  इससे पहले बजट सत्र 20 फरवरी से 6 मार्च तक चलना था, लेकिन अब यह 20 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा. बजट पेश होने के बाद कुछ दिनों का जो ब्रेक होना था, इस बार वो नहीं होगा. 

2 लाख करोड़ का हो सकता है बजट
मिली जानकारी के अनुसार, इस साल मनोहर सरकार का बजट दो लाख करोड़ रुपये का हो सकता है, जिसमें किसानों और युवाओं को साधने का प्रयास किया जाएगा. इससे पहले वित्त वर्ष साल 2023-24 के लिए एक लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. 

चुनाव से पहले पेश होगा बजट
हरियाणा सरकार का बजट लोकसभा चुनाव से पहले पेश होगा. वहीं इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में बजट में सभी वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा जाएगा. हरियाणा सरकार के बजट में गांवों के विकास पर फोकस किया जा सकता है. हरियाणा में रोजगार को लेकर विपक्ष लगातार मनोहर सरकार पर हमलावर है, ऐसे में बजट में युवाओं के लिए भी कई खास घोषणाएं हो सकती हैं. साथ ही इस बजट में बुजुर्गों, किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. 

Input- Vijay Rana