गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचकर CM मनोहर लाल ने टेका मत्था, कही ये बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1384106

गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचकर CM मनोहर लाल ने टेका मत्था, कही ये बड़ी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार की तरफ से बनाए गए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कानून पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद आज हरियाणा के CM मनोहर लाल ने गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचकर मत्था टेका और अखंड पाठ की शुरुआत की. 

गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचकर CM मनोहर लाल ने टेका मत्था, कही ये बड़ी बातें

पंचकूला: हरियाणा के CM मनोहर लाल आज पंचकूला दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचकर मत्था टेका. इसके बाद CM गोहाना में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं. पंचकूला में नाडा साहिब गुरुद्वारा में आज अखंड पाठ साहिब की शुरुआत हुई हैं, जो रविवार तक चलेगा. CM इसकी समाप्ति के दौरान भी नाडा साहिब पहुंचेंगे. 

आदमपुर उपचुनाव के लिए AAP ने लगाया इस दिग्गज नेता पर दांव, जानिए कौन है ये प्रत्याशी

पंचकूला दौरे के दौरान CM ने कही ये बड़ी बातें

-सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार की तरफ से बनाए गए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कानून पर मुहर लगा दी है, 
-इस फैसले के आने के बाद से ही मेरे मन में विचार था कि इसके उपलक्ष्य में मैं अखंड पाठ का आयोजन कराऊं.
-नाडा साहिब गुरुद्वारा में आज अखंड पाठ साहिब की शुरुआत हुई है, रविवार को उसकी समाप्ति होगी, जिसकी समाप्ति के समय भी मैं उपस्थित रहूंगा.
-सिख समाज से फिर अपील कर रहा हूं कि मिलकर सभी गुरुद्वारों की सेवा करें, किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आएगी.
-पहले जो एडहॉक कमेटी बनी थी उसमें 41 मेंबर थे, जिनको 18 महीने का समय दिया गया था. उस समय उसमें कोई ऐसा प्रावधान नहीं दिया गया था कि इमरजेंसी में किसी और कारण से नई कमेटी नहीं बनेगी.
-सबसे पहले हम एक्ट में प्रावधान करेंगे कि कोर्ट के फैसले या किसी कारण से अगर कमेटी पूरा टाइम नहीं कर पाई है तो नए सिरे से एडहॉक कमेटी बनाने का अधिकार होगा.
-चुनाव तक एडहॉक कमेटी काम करेगी और चुनाव के बाद एडहॉक कमेटी नई कमेटी को कामकाज सौंप देगी.
-हमने सरकार की संत महापुरुष विचार प्रसार योजना बनाई है, जिसके तहत आज गोहाना में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जी रही है. 
- इससे पहले रविदास, संत कबीर और सिख गुरु सहित जितने भी महापुरुष हैं, खासकर जो खुद प्रोग्राम नहीं कर सकते, सरकार उस योजना से काम करेगी.
- हम नई एडहॉक कमेटी बनाने का प्रवधान करेंगे, अगले चुनाव तक एडहॉक कमेटी रहेगी. 

10 करोड़ में सोनाली की मौत का सौदा, कई बड़े नेताओं पर आरोप, घर आए लेटर से खुलासा

हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी बनाये जाने के विरोध में रोष मार्च
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाये जाने के बाद से ही SGPC और अकाली दल इसको लेकर विरोध जता रहे हैं.  SGPC और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने इसे सिखों को तोड़ने की कोशिश बताते हुए रोष मार्च निकाला.  

Trending news