Haryana Election: 'वो किसान नहीं थे मुखौटा पहनकर हरियाणा और केंद्र सरकार गिराना चाहते थे': मनोहर लाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2450985

Haryana Election: 'वो किसान नहीं थे मुखौटा पहनकर हरियाणा और केंद्र सरकार गिराना चाहते थे': मनोहर लाल

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव 2024 के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कुछ लोग किसानों का मुखौटा पहनकर हरियाणा और केंद्र सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे.  उनका दावा है कि ये असली किसान नहीं थे, जो लाल किले तक पहुंचे.

 

Haryana Election: 'वो किसान नहीं थे मुखौटा पहनकर हरियाणा और केंद्र सरकार गिराना चाहते थे': मनोहर लाल

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन पर एक बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, हरियाणा और केंद्र सरकार को गिराने के लिए पंजाब के कुछ लोग किसानों का मुखौटा पहनकर ट्रैक्टर से दिल्ली पहुंचे थे.

किसानों के बीच मुखौटा पहनकर घुसे
उन्होंने आगे कहा, एक साल तक सब भुगता. किसानों का मुखौटा पहने ये लोग दिल्ली के लालकिले में घुस गए. मांग मनवाने का यह उनका कौन सा तरीका था? धरना-प्रदर्शन तक तो बात समझ में आती है. देश की आजादी का प्रतीक है लाल किले का तिरंगा. लेकिन, पूरे देश ने देखा कि लाल किले में किसानों का मुखौटा पहने लोगों ने क्या किया.

किसान का मुखौटा पहनकर आए थे
मनोहर लाल ने दावा किया कि ये किसान नहीं थे. बोले, मैं बताना चाहता हूं कि यह किसान नहीं थे. मुझे यह सब इसलिए बताना पड़ा रहा है क्योंकि, किसान आंदोलन को लेकर कुछ लोग भ्रम में डालेंगे. लेकिन, उनके बहकावे में नहीं आना है. हम तो राष्ट्र भक्त समाज के लोग हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मनोहर लाल लगातार भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गाड़ी जहां गई नहीं वहां के कटे चालान, सच्चाई सामने आने पर पुलिस के भी उड़े होश!

भाजपा की तीसरी बार बन रही सरकार
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा तीसरी बार जीत के साथ रिकॉर्ड भी बना रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है. इस बार यहां की जनता भाजपा को बाहर करने का रास्ता दिखाएगी. हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

भाजपा जानबूझकर किसानों को MSP से वंचित रखना चाहती है
उन्होंने लिखा, भाजपा जानबूझकर किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है. कई दिनों से किसानों का धान मंडियों में पहुंच रहा है. ऊपर से बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा है, लेकिन सरकार धान की खरीद शुरू करने को तैयार नहीं है. इसलिए किसान एमएसपी से 500 रुपए कम में अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं. कांग्रेस सरकार आने पर किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलेगी.