Farmers Protest: केंद्र और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत में क्या निकलेगा समाधान?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2117050

Farmers Protest: केंद्र और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत में क्या निकलेगा समाधान?

Farmers Protest Update: केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच रविवार शाम को चंडीगढ़ में चौथे दौर की बातचीत शुरू हो चुकी है. किसान उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आज क्या फैसला आता है. इसपर सबकी नजर है. 

Farmers Protest: केंद्र और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत में क्या निकलेगा समाधान?

Farmers Protest News: केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच रविवार शाम को चंडीगढ़ में चौथे दौर की बातचीत शुरू हो चुकी है. किसान उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय किसान नेताओं के साथ बैठक के लिए सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच इससे पहले आठ, 12 और 15 फरवरी को मुलाकात हुई, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही थी. यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं. साथ ही किसानों के दिल्ली चलो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में किसानों को पुलिस ने रोका तो डाला पक्का पड़ाव, सड़क पर शुरू किया लंगर

एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन तथा कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं. 

Trending news