चंडीगढ़/नई दिल्ली: मुंबई, यूपी के बाद अब हरियाणा (Haryana Filmcity News) की भी अपनी फिल्म सिटी होगी. इससे हरियाणा के कलाकारों को फायदा मिलेगा. पिंजौर में करीब 60-70 एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए चिह्नित की गई है. इसके माध्यम से विशेष तौर पर हरियाणा और पंजाब की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. हरियाणा की मनोहर लाल सरकार फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों की सुविधाओं के लिए फिल्म एवं एंटरटेनमेंट पॉलिसी बना रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू में पंजाब व हरियाणा के दिग्गज कलाकारों से कहा कि हरियाणा सरकार कलाकारों के साथ है. उनके हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे. कलाकारों को हरियाणा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. मुख्यमंत्री ने यह बात प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी द्वारा हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर बनाए गए गीतों को रिलीज़ करने के उपरान्त कही. उन्होंने कहा कि  सरकार फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों की सुविधाओं के लिए फिल्म एवं एंटरटेनमेंट पॉलिसी बना रही है. इसके अलावा, पिंजौर में लगभग 60-70 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई है. 


इन 11 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, अगले 5 दिन तक बारिश के आसार


पीएम मोदी की वजह से भारत की छवि विश्वपटल पर- CM मनोहर लाल 
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दलेर मेहंदी व उनकी धर्मपत्नी, फिल्म अभिनेता हॉबी धालीवाल, गायक पम्मी बाई, अभिनेत्री निशा, दिलबाग सिंह, सपना चौधरी ने जैसे दिग्गज कलाकारों ने गीत को रिलीज किया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व पटल पर भारत की जो छवि बनी है, उससे बड़े-बड़े देश भी अब यह मानने लगे हैं कि भारत ही दुनिया को शांति और सद्भाव की राह दिखा सकता है.



दलेर मेहंदी ने की सीएम की जमकर तारीफ
इस मौके पर गायक दलेर मेहंदी ने कहा कि हालांकि वे कभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले नहीं थे, परंतु उनके व्यक्तित्व और राज्य के कल्याण के लिए उनकी सोच और कार्यशाली से वे बहुत प्रभावित थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जानकर समझ आया कि वे मिट्टी से जुड़े व्यक्ति हैं, इसलिए जरूरतमंदों से भावानात्मक रूप से जुड़कर उनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं.


कांग्रेस MLA को मिली जान से मारने की धमकी, शुभचिंतक बताकर बताई सुपारी की कीमत


पंजाबी गायक पम्मी बाई ने कहा- आगे बढ़ेगा हरियाणा
पंजाबी गायक पम्मी बाई ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री सभी कलाकारों को इस प्रकार एक मंच पर लाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. कलाकारों को अपनी बात रखने का मौका मिला है. हरियाणा विकास के नाते से निरंतर आगे बढ़ रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि राज्य सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है.


हरियाणा में होती ठंडक महसूस- डॉली गुलेरिया
लोक गायिका डॉली गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मागदर्शन में हरियाणा में हो रहे विकास को देखकर उन्नति की आस बनी है. हरियाणा में प्रवेश करते ही यहां के माहौल और प्रगति को देखकर दिल को ठंडक ‌महसूस होती है. पंचकूला में आते ही ऐसा भाव आता है कि मानो अपना ही प्रदेश हो. 


मोदी-मनोहर को धन्यवाद- सपना चौधरी
हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 7 वर्षों में विकास के काफी काम किए हैं. 7 साल पहले शौचालय न होने और खुले में शौच करने की आदत के कारण महिलाओं को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से आज शौचालयों की व्यवस्था के कारण महिलाओं को सही मायने में राहत मिली है. इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद.


Watch Live TV